लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यह राहत तीन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की सौगात से जुड़ी हुई है। खास बात यह है कि तीनों ओवरब्रिज को केंद्र के साथ-साथ स्टेट की ओर से भी एप्रूव कर दिया गया है। तीनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को क्रॉसिंग बंद होने के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

यहां बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज

जिन तीन रेलवे ओवरब्रिज को स्वीकृति दी गई है, उनमें दिलकुशा क्रॉसिंग, भरवारा क्रॉसिंग और नई जेल रोड के पास स्थित क्रॉसिंग है। तीनों ही जगह रेलवे की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल से ओवरब्रिज बनाए जाने का काम शुरू किया जा सकता है। बता दें कि काफी पहले ही उक्त क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज संबंधी प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, जिसे अब स्वीकृत किया गया है। तीनों ही क्रॉसिंग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैैं। क्रॉसिंग बंद होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब ओवरब्रिज बन जाएगा तो साफ है कि क्रॉसिंग पर भी ट्रैफिक स्मूथ हो जाएगा और हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम शुरू

दूसरी राहत वाली बात यह है कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम भी शुरू हो गया है। कानपुर और लखनऊ साइड, दोनों ही तरफ से काम शुरू किया गया है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पहले होने वाला मिट्टी परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है। अब पाइलिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही साइट ऑफिस बनाने का काम भी अंतिम चरण में हैै। इसी तरह मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम भी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। यहां भी मुंशी पुलिया और कलेवा के पास काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 25 इंदिरानगर में बन रहे फ्लाईओवर में पिलर तैयार किये जा रहे हैैं।

इस साल होगा शुरू

शारदा नगर का रेलवे फ्लाईओवर (बंगला बाजार) भी तैयार किया जा रहा है। हाल में ही सांसद राजनाथ सिंह ने भी इसका निरीक्षण किया था। इस साल के अंत तक फ्लाईओवर को शुरू किया जा सकता है। इसके तैयार होने से एक फायदा यह भी है कि जब कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम नेक्स्ट लेवल पर पहुंचेगा, तब यह फ्लाईओवर व्हीकल मूवमेंट के लिए एक बड़ा माध्यम बनेगा। इतना ही नहीं, इसके बनने से बिजनौर रोड पर लगने वाले जाम से भी जनता को राहत मिलेगी।

यह भी जानें

भरवारा रेलवे ओवरब्रिज-60 करोड़ की लागत, 2 लेन

नई जेल रेलवे ओवरब्रिज-82.32 करोड़ लागत, 4 लेन

दिलकुशा रेलवे ओवरब्रिज-150 करोड़ लागत, 4 लेन

यह बात सही है कि तीन क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत किए गए हैैं। इनके बनने से हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है।

-दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि