लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या से जुड़े प्रमुख मार्गों के चौराहों को संवारने का काम शुरू हो गया है। वहीं, अयोध्या कनेक्टिंग मार्गों पर भी सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही रोड पैचिंग का काम भी शुरू हो गया है। प्रयास यही है कि अयोध्या जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

लगाए जाएंगे कटआउट

अयोध्या से जुड़े कनेक्टिंग मार्गों पर प्रभु राम से जुड़े कटआउट भी लगाए जाएंगे। साथ ही सभी सवारी वाहनों में रामधुन सुनाई देगी। अयोध्या के कई प्वाइंट्स पर अतिथियों का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। यही कदम राजधानी में भी उठाया जाएगा। डीएम से निर्देश मिलने के बाद होटल्स की ओर से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत करने की तैयारी तेज कर दी गई है।

मेन्यू भी हो रहा है तैयार

राजधानी के कई होटल संचालकों की ओर से अतिथियों के लिए मेन्यू भी तैयार कराया जा रहा है। इस मेन्यू में राजधानी की विशेष खाने की वैरायटीज भी शामिल की जा रही है। जिससे अतिथियों के लिए यह पल यादगार रहे। इसके साथ ही अतिथियों को अयोध्या तक पहुंचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैंं। विभागवार जो सुविधाएं डेवलप की जा रही हैैं, उनकी मानीटरिंग के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है, जिससे समय से सुविधाओं को डेवलप किया जा सके।

स्ट्रीट लाइट्स के लिए टीमें

नगर निगम की ओर से अयोध्या के कनेक्टिंग रूटों पर प्रॉपर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए जोनवार टीमों का गठन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट पोल के चारों तरफ भी झालर लगाई जाएगी।