- एलयू में यूजी कोर्स के लिए आए 42212 आवेदन

- सर्वाधिक आवेदन का रिकॉर्ड इस साल बना

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में नए सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस साल एलयू को अब तक के सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 19 अगस्त को यूजी की आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एलयू ने आवेदनों की संख्या जारी कर दी है। इस बार यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी को कुल 42212 आवेदन मिले हैं।

प्रक्रिया बदलने का फायदा

यूनिवर्सिटी की ओर से दावा किया गया है कि इस बार बीते दो दशक में सर्वाधिक आवेदन मिले हैं। जानकारों का कहना है कि एलयू ने इस बार कोरोना के कारण एडमिशन के लिए एग्जाम नहीं कराने का निर्णय लिया है। यहां एडमिशन मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं। आकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है कि जिन स्टूडेंट्स ने डीयू और एएमयू में एडमिशन का मन बनाया था, उन्होंने भी एलयू से पढ़ाई करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व एलयू में एडमिशन के लिए सर्वाधिक आवेदन संख्या 35 हजार रही है।

बाक्स

ये कोर्स हैं डिमांड में

कोर्स सीटें आवेदन

बीए एवं बीए ऑनर्स 1590 10574

बीकॉम 1740 10889

बीएससी मैथ्स 470 6481

एलएलबी फाइव इयर 160 4626

किस कोर्स में कितने आवेदन

कोर्स आवेदन सीट

बीएससी बायो 4029 280

बीवॉक रिन्यूएबल एनर्जी 69 28

बीसीए 1616 60

बीवीए-बीएफए 589 98

शास्त्री 5 20

मैनेजमेंट प्रोग्राम 2735 360

बाक्स

कैंपस में नहीं चलने वाले कोर्स

नाम आवेदन

बीजेएमसी 112

बीएससी एग्रीकल्चर 328

बीएलएड 2159