लखनऊ (ब्यूरो)। ख्वाजा मोइनुद्दीन भाषा यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विवि में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स https://kmclu.ac.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वे सभी अभ्यर्थी जो कॉमर्स संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, कला एवं मानविकी संकाय एवं विज्ञान संकाय के विषयों में रुचि रखते हैं विवि से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो। सैयद हैदर अली ने बताया कि विवि के एडमिशन पोर्टल पर जा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। वे अभ्यर्थी जो किन्ही कारण वश सीयूईटी में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे बची हुई सीटों पर रजिस्ट्रेशन करवा कर दाखिला ले सकते हैं। विवि एंट्रेंस एग्जाम के जरिए अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेगा। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे भाषा विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://kmclu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18 जुलाई को होगा एंट्रेंस एग्जाम

सत्र 2023-2024 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत फेस 1 के लिए केएमसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को कर रहा है। प्रवेश समन्वयक प्रो। सैय्यद हैदर अली ने बताया कि 18 जुलाई को सभी प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए शामिल हैं, में प्रवेश विवि परीक्षा के माध्यम से कराया जा रहा है।

दोपहर 12 बजे से शुरू होगी परीक्षा

केंद्र अध्यक्ष प्रो। संजीव त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। परीक्षा का स्वरूप बहुविकल्पीय रहेगा। अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होने के लिए विवि से एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र की एक छायाप्रति अवश्य साथ लाएं।

एक लाख से अधिक आवेदन

केएमसी में इस साल सीयूईटी की तरफ से आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख से अधिक है। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए प्रवेश की आवश्यक जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को जानकारी विवि की वेबसाइट, पोर्टल के अलावा सेंटर से भी प्राप्त हो सकती है।