लखनऊ (ब्यूरो)। अमौसी, सरोजनीनगर और बंथरा एरिया में जल्द ही सीवरेज की व्यवस्था मिलने जा रही है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने निर्देश दिए हैैं कि सीवरेज से जुड़े कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। दरअसल, वे सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु व एमओयू के क्रियांवयन की समीक्षा बैठक कर रहीं थीं।

रोड, साफ सफाई पर चर्चा

बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। उन्होंने उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक स्थानों में रोड्स की मरम्मत, बिजली, सफाई आदि पर चर्चा की गई।

कार्य में तेजी लाई जाए

मंडलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बंथरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र के अंदर सीवरेज का कार्य, एसटीपी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश नगर निगम के अधिशासी अभियंता को दिए। संबंधित अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि अमौसी एवं सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने एवं एसटीपी कार्य के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।

कारण बताओ नोटिस जारी

बैठक में नदारद मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा उपायुक्त उद्योग सुरेंद्र कटियार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं उद्यमियों से वार्ता कर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित करें। जनपद लखीमपुर के एमओयू की समीक्षा के दौरान प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक न मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा, ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सके।