लखनऊ (ब्यूरो)। एनबीआरआई का 'वन वीक वन लैब' प्रोग्राम आम लोगों से जुड़ने की संस्थान की एक नई कवायद है। इस एक हफ्ते में कमल और एलोवेरा की नई वैरायटी को रिलीज करने के अलावा लोटस बेस्ड प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी संस्थान कर रहा है। इसके अलावा, मिलेट्स की रेसिपी और वर्चुअल हरबेरियम भी खास आकर्षण का केंद्र बनेगा। ये बातें शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनबीआरआई के निदेशक प्रो। एके शासने ने कहीं। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि सीएसआईआर के अनूठे अभियान से आम लोगों तक सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं की सफलता की कहानियां पहुंच सकें। आम लोग सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

डीजी रहेंगी मुख्य अतिथि

सोमवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएसआईआर की डीजी डॉ। ए कलईसेल्वी होंगी। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर महेंद्र कुमार गुप्ता, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इडस्ट्रियल के जॉइंट सेक्रेटरी रहेंगे। निदेशक डॉ। एके शासने ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए संस्थान अनुसंधान व विकास उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें मुख्य रूप से वैज्ञानिक-छात्र संवाद, विभिन्न मुद्दों पर पैनल चर्चा, प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान, वैज्ञानिक प्रदर्शनी, उद्योग बैठकें शामिल होंगी। डॉ। शासने ने बताया कि कार्यक्रम के लिए शहर का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। सिकंदबाग चौराहे और एयरपोर्ट पर भी संस्थान ने सजावटी पौधे लगाए हैं।

मिलेट्स प्रतियोगिता होगी खास

कार्यक्रम के दौरान कई तरह के प्रोग्राम आयोजित हो रहे हैं। इनमें बॉटनिक गार्डेन एग्जीबिशन, बोनसाई व ड्राई फ्लावर क्राफ्ट मेकिंग वर्कशॉप, गार्डेनिंग व फ्लोरिकल्चर में अवसर को लेकर पैनल डिस्कशन, प्लांट व डायवर्सिटी को लेकर चर्चा, क्लाइमेट चेंज व माइक्रोबियल एंड इन्वायरमेंटल टेक्नोलॉजीस पर चर्चा के साथ मिलेट्स की ट्रेडिशनल रेसिपी को लेकर प्रतियोगिता भी रखी गई हैं। निदेशक डॉ। शासने ने बताया कि यह अब तक का सबसे नया प्रयोग है। इसके लिए हमें 75 एंट्रीज प्राप्त हुई थीं, जिसमें से 25 को चुना गया है। कार्यक्रम का समापन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।

ये हस्तियां रहेंगी शामिल

सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुर्गा शंकर मिश्र, चीफ सेक्रेटरी, डॉ। रामानुज नारायण, डॉ। पीवी साने, डॉ। एम संजप्पा, कैबिनेट मिनिस्टर सूर्य प्रताप शाही, डॉ। अरुण कुमार सक्सेना, डॉ। राकेश तुली, डॉ। अरविंद कुमार, डॉ। रबिंद्र नारायण आचार्य, डॉ। सीएस नौटियाल, अवनीश कुमार अवस्थी, डॉ। तनुजा नेसरी समेत कई वैज्ञानिक, ब्यूरोक्रेट्स और पॉलिटीशन हिस्सा लेंगे।