लखनऊ (ब्यूरो)। इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार के दिन ग्रस्तास्त खंड सूर्यग्रहण लगा है। जो भारत में ग्रस्तास्त खंड सूर्य ग्रहण के रूप में यह ग्रहण दिखाई देगा। भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण का स्पर्श समय 4:29 पर व मोक्ष 5:42 पर होगा। यह खंडसूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र व तुला राशि पर लग रहा है।

इन बातों का रखें ध्यान

बाल, वृद्ध व रोगी को छोड़कर ग्रहण से 12 घंटे पूर्व आहार वर्जित है। गर्भवती महिलाओं को चाहिए कि अपने शरीर के बराबर काला धागा नापकर दीवाल में कील के सहारे लटका दें। ग्रहण काल में शयन न करें। इसके अलावा भोजन न करें व प्रसन्न चित्त रहते हुए अपने आराध्य देव से गर्भ शिशु के लिए कल्याण की कामना करें। ग्रहण काल में किया हुआ जप व तप सिद्धप्रद होता है।

सूतक का रखें ध्यान

सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पूर्व सूतक लग जाता है इसलिए इस सूर्य ग्रहण में मंगलवार को सुबह सूर्योदय के पूर्व ही 4:42 से ही सूतक प्रारंभ हो जाएगा।

बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट

सूर्यग्रहण के चलते मंगलवार तड़के से सूतक लग जाएगा। जिसको देखते हुए राजधानी के मनकामेश्वर, हनुमान सेतु, महाकाल मंदिर, संदोहन देवी, बड़ी कालीजी, काली बाड़ी समेत अन्य सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। मोक्ष काल के बाद शुद्धीकरण के साथ मंदिरों के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा।

राशियों पर पड़ेगा यह प्रभाव

मेष- मानसिक कष्ट

वृष- सुख और समृद्धि

मिथुन- मानसिक व शारीरिक कष्ट

कर्क- व्यथा

सिंह- सुख व व्यवसाय में लाभ

कन्या- अकस्मात धन का नुकसान

तुला- शत्रु भय

वृश्चिक- शारीरिक कष्ट

धनु- सुख व धन लाभ

मकर- सुख की प्राप्ति

कुंभ- प्रतिष्ठा की हानि

मीन- शारीरिक कष्ट