लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की अधिक रफ्तार को रोकने के लिए 1090 चौराहे से कालीदास मार्ग, अवध से दुबग्गा, बंगला बाजार से कैंट, तेलीबाग से बंगला बाजार, दयाल पैराडाइज से गोमतीनगर विस्तार, खुर्रमनगर से समतामूलक चौराहे, सेक्टर-25 से मुंशी पुलिया चौराहे आदि जगहों पर वाहनों की स्पीड नापने कैमरे लगाए हैं, इन्हीं जगहों पर ज्यादा चालान काटे गए हैं। इसके अलावा, लोहिया पथ, गोमती नगर, शहीद पथ समेत अन्य जगहों पर भी काफी चालान हुए हैं।

अब तक कुल 2.40 लाख चालान
ट्रैफिक डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाती है। इसमें रांग साइड, नो एंट्री, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करना, ट्रिपलिंग आदि अफेन्स शामिल है। साथ ही तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए आए दिन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की जाती है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच महीने में अलग-अलग अफेन्स में लगभग 2.40 लाख वाहनों का चालान काटा जा चुका है।

सिर्फ 15 परसेंट ही भुगतान
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि चालान जनरेट होने के बाद से अधिकतर लोग भुगतान नहीं करत हैं। अधिकारियों ने बताया कि चालान कटने के बाद सिर्फ 15 परसेंट ही भुगतान किया जाता है। जबकि 85 परसेंट चालानों के भुगतान पेंडिंग रह जाते हैं।

कहां कितनी स्पीड तय
- परिवर्तन चौक से आईटी चौराहा 25 किमी प्रतिघंटा
- चौक चौराहे से ठाकुरगंज 30 किमी प्रतिघंटा
- चारबाग से हजरतगंज होते हुए पॉलीटेक्निक 35 किमी प्रतिघंटा
- सभी कॉलोनियों से होकर गुजरने वाली रोड 20 किमी प्रतिघंटा
- सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में 25 किमी प्रति घंटा
- विशाल खंड थाने से हैनीमैन चौराहा 35 किमी प्रतिघंटा
- चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर 30 किमी प्रतिघंटा
- लोहिया पथ 40 किमी प्रतिघंटा
- शहर के सभी ब्रिज पर 30 किमी प्रतिघंटा
- ट्रांसपोर्ट नगर से स्कूटर इंडिया 40 किमी प्रतिघंटा
- सभी सम्पर्क मार्ग जो 100 से 500 मीटर तक 20 किमी प्रतिघंटा

फैक्ट फाइल
- 05 महीने में काटे गए चालान की संख्या
- 2.40 लाख कट चुके हैं कुल चालान
- 17932 चालाना ओवर स्पीड के हुए

इतने का होता है चालान
2000 रुपये का छोटे वाहनों का चालान
4000 रुपये का बड़े वाहनों का चालान

किए गए चालान पर एक नजर
रांग साइड------15554
नो एंट्री-------- 2293
सीट बेल्ट-------7377
ट्रिपलिंग-------2538
विथआउट आरसी-- 2152
मोबाइल पर बात करना-315
नंबर प्लेट में गड़बड़ी--9599
(नोट--आंकड़े जनवरी से 21 मई तक)

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह चेकिंग भी की जा रही है।
रईस अख्तर, डीसीपी ट्रैफिक