लखनऊ (ब्यूरो)। राजाजीपुरम सी ब्लॉक बिजली दफ्तर के सामने मकान नंबर सी 2192 से सेंट जोसेफ स्कूल तक नई रोड बनवाई गई थी। इस कार्य को पूरा हुए तीन दिन ही हुए हैैं। स्थिति यह है कि नवनिर्मित रोड की परत अभी से ही उखडऩे लगी। इसको लेकर सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने मेयर संयुक्ता भाटिया से कंपलेन की। जिस पर मेयर तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि 300 मीटर पेवर द्वारा बनाई गई कि सड़क की ऊपरी परत निकल चुकी थी।

तीन स्थानों पर कराई चेकिंग
मेयर ने तुरंत अपने सामने उक्त रोड की तीन अलग-अलग प्वाइंट्स पर जांच कराई। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि उक्त रोड का भुगतान तत्काल रोका जाए। मेयर ने मौके पर उपस्थित अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए अपने सामने गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए निर्देशित किया। मेयर ने रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्था के अन्य कार्यों की जाँच करने एवं खराब कार्य करने पर ब्लैकलिस्ट करने के लिये निर्देश दिए।

रोकने का किया प्रयास, लेकिन सुनी नहीं
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक ने मेयर को बताया कि रोड बनाते समय उन्होंने ठेकेदार एवं अभियंता से बात करने का प्रयास किया था, जिसपर दोनों द्वारा काम में बाधा उत्पन्न न उत्पन्न करने की सलाह दी गयी थी। इस पर मेयर ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता को कार्य का मानक पूछने और अपने सामने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का पूर्ण अधिकार है। जनता से सॉफ्ट नेचर से बात करे अधिकारी।

यहां भी मिली खामी
मेयर ने राजेंद्र नगर में भारती भवन के पीछे निर्मित रोड की कंपलेन आने पर वहाँ का भी निरीक्षण किया। यहां भी नवनिर्मित रोड पर गड्ढे हो गए थे। इस पर मेयर ने अभियंता को फटकार लगाई। इसके साथ ही तत्काल रोड की स्थिति दुरुस्त कर रिपोर्ट मांगी। मेयर ने उक्त दोनों कार्यदायी संस्थाओं पर अर्थदंड लगाने के भी निर्देश दिए।

सभी रोड्स की रैैंडम चेकिंग
मेयर ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि राजधानी में जिस इलाके में भी नई रोड्स बन रही हैैं, उनकी रैैंडम चेकिंग कराई जाए। जिससे अगर कहीं गुणवत्ता में खेल है तो तत्काल उसे सामने लाया जा सके।