- शिक्षा विभाग ने गठित की टॉस्क फोर्स

- नकल रोकने के लिए किए गये कड़े इंतजाम

- 82 केंद्रों पर शहर में आयोजित होगी टीईटी

- 45 हजार परीक्षार्थी एग्जाम में होंगे शामिल

दो पालियों में होगी परीक्षा

- पहली पाली : सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा।

- दूसरी पाली : दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा।

LUCKNOW:

राजधानी में बुधवार को 82 केंद्रों पर आयोजित की जा रही टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में सॉल्वर्स पर लगाम के लिए एसटीएफ और पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं शिक्षा विभाग ने अपनी सात सदस्यीय टॉस्क फोर्स का गठन किया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने दी।

एग्जाम सेंटर पर रहेगी पैनी नजर

परीक्षा केंद्रों के आस पास और केंद्रों का एसटीएफ, पुलिस, एलआईयू और शिक्षा विभाग की टीमें लगातार गश्त करती रहेंगी। जिससे परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही वह नकल करने वाले और सॉल्वर्स पर पैनी नजर रखेंगे।

ट्रैफिक जाम से बचने के इंतजाम

कार्यदिवस के दिन परीक्षा होने के कारण राजधानी में यातायात का दबाव रहेगा। इस कारण एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बस, रेलवे और टेंपो स्टैंड के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि परीक्षा सकुशल हो और परीक्षार्थियों को आवागमन में दिक्कतें न हों।

टॉस्क फोर्स प्रभारी

- सुरेंद्र कुमार तिवारी संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ।

- डॉ। पवन सचान प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान।

- डॉ। मुकेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक।

- डॉ। अमरकांत सिंह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।

- रीता सिंह सह निरीक्षक, आंग्ल भारतीय विद्यालय।

- डॉ। दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी।

- रेनू वर्मा उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं षष्ठ मंडल लखनऊ।