- इन दोनों ही एरिया में शनिवार को एक्यूआई रहा 400 के पार

- ओवरऑल राजधानी पॉल्यूशन के मामले में देश में चौथे नंबर पर

LUCKNOWराजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। आलम यह है कि लालबाग और तालकटोरा एरिया में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है। दोनों ही एरिया का एक्यूआई लेवल 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के पार है। वहीं गोमती नगर और अलीगंज में भी खतरे की घंटी बज रही है।

हालात बेहद खराब

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों से साफ है कि लालबाग का एक्यूआई जहां 426 रहा, वहीं तालकटोरा का एक्यूआई 442 दर्ज किया गया। इसी तरह अलीगंज का एक्यूआई 396 और गोमती नगर का एक्यूआई 385 दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि जनता को अभी काफी सावधान रहने की जरूरत है।

चौथे नंबर पर राजधानी

अब अगर ओवरऑल राजधानी की बात की जाए तो एक्यूआई लेवल 414 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर शनिवार को रिकॉर्ड किया गया। जिसकी वजह से पॉल्यूशन के मामले में देश चौथे नंबर पर रहा। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले राजधानी की पॉल्यूशन की रैंकिंग में तो गिरावट आई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हवा बेहतर हो गई है। जो एक्यूआई है, उससे स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बाक्स

देशभर की स्थिति

शहर एक्यूआई

गाजियाबाद 434

कानपुर 431

बुलंदशहर 415

लखनऊ 414

नोएडा 414

बागपत 410

रोहतक 409

ग्रेटर नोएडा 408

दिल्ली 404