लखनऊ (ब्यूरो)। नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कारोबारी को धमकाने और उसके साथ धोखाधड़ी कर संपत्ति कब्जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके पास कुछ लोगों ने आकर कहा कि यहां की संपत्ति छोड़कर चले जाओ, हम मुख्तार अंसारी के लोग हैं, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। यह बात सुनकर कारोबारी सहम गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। नाका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर आकर आरोपियों ने दी धमकी

मामला रानीगंज वशीरतगंज का है। पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी रोमराज गुप्ता ने बताया कि उनके पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता और माता रानी गुप्ता की मौत हो चुकी है। एक दिन घर पर कुछ अज्ञात लोग आए और बोले, इस संपत्ति की ममता नाम की महिला गोंडा निवासी शब्बीर को रजिस्ट्री कर चुकी है। तुम लोग इसे छोड़कर चले जाओ, हम मुख्तार अंसारी के लोग हैं, वरना जान से हाथ धो बैठोगे।

फर्जी तरीके से कराई रजिस्ट्री

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने मकान की रजिस्ट्री चेक कराई तो पता चला कि किसी ममता शर्मा नाम की महिला ने खुद को उसके पिता जगदीश गुप्ता की पत्नी बताया और ममता गुप्ता बनकर फर्जी तरीके से संपत्ति की रजिस्ट्री करा ली। उनकी मां रानी गुप्ता की मौत 2003 में हो चुकी है। कई दिनों से भूमािफया की तरफ से मकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गोंडा के निंदुरा पिपरी रावत निवासी शब्बीर अली और लखनऊ सदर बाजार निवासी ममता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर

पीड़ित परिवार मुख्तार अंसारी के नाम से डरा हुआ है कि उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। वहीं, नाका इंस्पेक्टर ने तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के बाद जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।