लखनऊ (ब्यूरो)। ओमनी जेल एंड ग्रीन गैस लिमिटेड प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 का इंतजार खत्म हो चुका है। रविवार सुबह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में साइकिलिंग के दिवानों का जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। लखनवाइट्स अपनी-अपनी साइकिल से यहां सभी को अच्छी हेल्थ और फिटनेस के लिए प्रेरित करेंगे। चीफ गेस्ट सुबह 6:30 बजे रैली को फ्लैग ऑफ करेंगे। स्टार्टिंग प्वाइंट पर ही रैली आकर खत्म होगी, जिसके बाद एंटरटेनमेंट प्रोग्राम और लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट का डबल डोज
ओमनी जेल एंड ग्रीन गैस लिमिटेड प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-15 में आपकी फिटनेस के साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जहां एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रोग्राम होंगे। जहां एसके मिंटू और मानसी का एंड डांस पैराडाइज ग्रुप और सरिता सिंह के निर्देशन में उड़ान डांस एकेडमी ग्रुप के शौर्य, अदिति, जानवी, आकांक्षा, ईशान, पलक और आर्या आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। इन प्रोग्राम का मजा आप साइकिल रैली के बाद स्टेडियम परिसर में उठा सकेंगे।
लकी ड्रॉ में जीतें शानदार इनाम
बाइकथॉन के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। जहां आपको एक से बढ़कर एक शानदार गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लगा लकी ड्रॉ कूपन ड्रॉप बाक्स में डालना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर स्पष्ट तौर पर लिखना होगा। रजिस्ट्रेशन फार्म को अपने पास संभाल कर रखें।
ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन का भी ऑप्शन
अगर आपने अभी तक बाइकथॉन में शामिल होने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सुबह 5:30 बजे केडी सिंह स्टेडियम पहुंचकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर आपको स्टॉल पर ही जमा करना होगा।
किट और रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा
बाइकथॉन रजिस्ट्रेशन फार्म में आपको किट और रिफ्रेशमेंट कूपन भी मिलेगा, जिसे देकर आप किट और रिफ्रेशमेंट हासिल कर सकते है। किट में आपको शानदार टी-शर्ट और कैप मिलेगी। इसे पहनकर ही आपको रैली में शामिल होना होगा।
ये होंगे फ्लैग ऑफ में शामिल
बाइकथॉन का फ्लैग ऑफ सुबह 6:30 बजे होगा। कृषि सचिव राजशेखर, एडीजी-लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और डीसीपी सेंटल अपर्णा रजत कौशिक रैली को रवाना करेंगे।
यह रेस नहीं, रैली है
बाइकथॉन में शामिल होने वाले लोग यह बात ध्यान में रखें कि यह एक साइकिल रैली है, कोई रेस नहीं। साइकिल तेज भगाने से बचें, ताकि आप किसी अनहोनी का शिकार न हों। बेहद आराम से और एंज्वॉय करते हुए साइकिलिंग करें। साथ ही अपनी साइकिल की सुरक्षा पुख्ता रखें। इसके अलावा किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। इसके अलावा मौके पर फ्री आरोग्यम हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया जाएगा, जो बाबू युगराज सिंह सेवा संस्थान द्वारा लगाया जाएगा।