लखनऊ (ब्यूरो)। चारबाग में जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी भी चारबाग में जाम के चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पा रहे हैं। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, यहां आने-जाने वाले यात्रियों की खासी भीड़ होती है। ऐसे में, दिन भर यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जमावड़ा रहता है। अधिकारियों के अनुसार, चारबाग में ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा के साथ ही सिटी बसों का आवागमन हो रहा है। यहां मुख्य मार्ग पर रविंद्रालय से लेकर चारबाग बस अड्डे तक तकरीबन 150 से अधिक वाहन हर समय सड़क पर मौजूद रहते हैं।

चालान कटने का भी नहीं है खौफ

चारबाग में जाम हटाने के लिए आरटीओ प्रवर्तन दस्ते के साथ यातायात पुलिस यहां खड़े वाहनों का लगातार चालान कर रही है। दो दिन में तकरीबन ढ़ाई हजार से अधिक चालान काटे गए लेकिन कोई असर नहीं हुआ। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जब तक सिटी बसों, टेंपों के साथ ई-रिक्शा को पार्किंग की जगह नहीं मिलेगी तब तक कुछ नहीं हो सकता है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि फिलहाल जाम हटाने के लिए चालान किए जा रहे हैं। पुलिस भी लगी हुई है। मौके पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा।

दौड़ रहे 2500 ई-रिक्शा रडार पर

चारबाग मुख्य मार्ग से रोजाना ढ़ाई हजार ई-रिक्शा का आवागमन करते हैं, जबकि इस मार्ग पर उन्हें प्रतिबंधित किया गया है। जाम को छुड़ाने के लिए अब ऐसे ई-रिक्शा को पकड़ कर उन्हें चारबाग के पास जोन पांच में बंद किया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज बताते हैं कि ई-रिक्शा मेट्रो रूट और मुख्य मार्ग, दोनों पर नहीं चल सकते हैं। इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए कई विभागों से बातचीत की जा रही है। इसकी शुरुआत चारबाग से होगी।