लखनऊ (ब्यूरो)। कोहरे के कारण बसों की रफ्तार पर भी असर पड़ता है और बसें कई-कई घंटों तक लेट हो जाती हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि कोहरे के चलते चालकों को अधिक दूर तक दिखाई नहीं देता है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब लगाए जाएंगे, जिससे कोहरे के दौरान भी 100 से 150 मीटर तक साफ दिखाई देगा। वहीं जिन बसों में वाइपर नहीं लगे हैं, उनमें वाइपर लगाए जा रहे हैं। यही नहीं सभी बसों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम शुरू हो गया है।

नए शीशे लगाने का आदेश

रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार अधिकांश साधारण बसों में शीशे और खिड़कियां टूटी हैं। कई बसों के दरवाजे भी खराब हैं, इसकी सूचना वर्कशॉप को दे दी गई है। बसों में नए शीशे लगाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में करीब 9 हजार बसें हैं, जिन्हें बेहतर बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं।

सर्दी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। बसों में ऑल वेदर बल्ब लगाए जाने के साथ ही वाइपर, शीशे, खिड़कियां और दरवाजे ठीक कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं।

संजय शुक्ला, मुख्य प्रधान प्रबंधक, तकनीकी