लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला कारागार में विचारधीन कैदी ने रविवार देर शाम शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले अजय कुमार (34) के रूप में हुई है। मामले में गोसाईगंज थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सिर और नाक पर चोट के निशान

रविवार शाम जेल अस्पताल के पृथक निवास में शर्ट के सहारे अजय लटका हुआ मिला। आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर उसे फौरन डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीं, अजय के भाई विजय का आरोप है कि उसे मारापीटा गया है, उसके बाद लटकाया गया। आरोप है कि उसके सिर व नाक पर चोट के निशान थे। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।

हत्या के प्रयास का था आरोप

जेल सुपरिटेंडेंट आशीष तिवारी ने बताया कि बीती 7 जुलाई को कृष्णानगर थाना क्षेत्र से उनकी जेल में अजय कुमार को लाया गया। उसपर हत्या के प्रयास का आरोप था। जब वह जेल में आया, तब उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। आए दिन वह उत्पात मचाता रहता था, उसे नींद न आने की बीमारी है, इसे लेकर उसका इलाज भी चल रहा था। बीती 3 अगस्त को जेल में अजय से मिलने उसकी मां, पत्नी और चाचा आए थे, लेकिन वह मिलने से इंकार कर रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की, यह जांच का विषय है।

******************************************

तेज रफ्तार ट्रक ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, मौत

विभूतिखंड थानाक्षेत्र अंतर्गत कमता चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार देर रात साइकिल सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय अभय प्रताप सिंह (21) को कुचल दिया। आनन-फानन डिलीवरी ब्वॉय को लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

मौके से फरार हुआ ट्रक चालक

मूलरूप से बलरामपुर जनपद के थाना महाराजगंज ट्राई निवासी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई अभय प्रताप सिंह फूड डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था। रविवार रात करीब एक बजे अभय साइकिल से खाना डिलीवर कर घर लौट रहा था। कमता चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसे कुचल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला। राहगीरों की मदद से पुलिस ने अभय को लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभूतिखंड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई उमेश की लिखित शिकायत पर नंबर प्लेट के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाने में जुट गई है।