- अलीगंज के पुरनिया इलाके में 11 केवी फीडर का मामला

LUCKNOW अलीगंज के पुरनिया क्षेत्र में स्थापित 11 केवी फीडर में केबिल फॉल्ट की सूचना मिलते ही मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार खुद मौके पर पहुंचे और फॉल्ट की जांच कराने के साथ ही उसे दूर कराया। इससे पूर्व उन्होंने देर रात चंदन नगर उपकेंद्र का रात्रि निरीक्षण भी किया और व्यवस्था देखी।

दर्ज होगी एफआईआर

आठ जुलाई की रात में नाइट चेकिंग के दौरान अवर अभियंता एवं स्थानीय लोगों के मध्य हुई घटना की भी एमडी ने समीक्षा की और कहाकि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसी तरह विद्युत नगरीय वितरण खंड वृंदावन के रजनी खंड सेक्टर 3 में नाइट पेट्रोलिंग कर अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में 400 केवीए परिवर्तक की लोड बैलेंसिंग की गई तथा वृंदावन सेक्टर 3 में एसकेडी एकेडमी के सामने स्थापित परिवर्तक के लोड की भी जांच की गई। इंदिरा नगर के सेक्टर 14 में मुंशी पुलिया डिवीजन के अंतर्गत सुबह मास रेड अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत तीन बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।