मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज और डीएन कॉलेज में हो रहे ऑनलाइन एडमिशन

16 अक्टूबर तक छात्र प्रवेश करा सकते हैं यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट से

महिला महाविद्यालयों में ऑफलाइन एडमिशन हो रहे हैं

को-एजुकेशन वाले कॉलेजों में पूछताछ के लिए ही छात्र आ रहे हैं।

7972 छात्रों के दाखिले हुए मंगलवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल में

डीएन में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है

384 छात्रों ने एडमिशन के बाद फीस जमा कराई है मेरठ कॉलेज में

<मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज और डीएन कॉलेज में हो रहे ऑनलाइन एडमिशन

क्म् अक्टूबर तक छात्र प्रवेश करा सकते हैं यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट से

महिला महाविद्यालयों में ऑफलाइन एडमिशन हो रहे हैं

को-एजुकेशन वाले कॉलेजों में पूछताछ के लिए ही छात्र आ रहे हैं।

797ख् छात्रों के दाखिले हुए मंगलवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल में

डीएन में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है

फ्8ब् छात्रों ने एडमिशन के बाद फीस जमा कराई है मेरठ कॉलेज में

MeerutMeerut। संशोधित मेरिट लिस्ट आने के बाद सीसीएसयू और उससे जुड़े कालेजों में यूजी फ‌र्स्ट ईयर के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में करीब ख्भ् हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया। यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट से अभी क्म् अक्टूबर तक छात्र प्रवेश करा सकते हैं। कई कॉलेज इस बार कोविड की वजह से ऑनलाइन प्रवेश कर रहे हैं। इसमें छात्र पहले कालेज की वेबसाइट पर फार्म अपलोड कर रहे हैं। फिर उसका ¨प्रट निकाल रहे हैं। इसकी वजह से प्रवेश प्रक्रिया धीमी है।

मंगलवार तक एडमिशन

इस्माईल पीजी कॉलेज

बीए में 99,

बीकॉम में फ्,

बीएससी गणित में क्

आरजी कॉलेज

बीए में क्क्फ्,

बीकॉम में फ्फ्,

बीएससी बायो में ख्9

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए में म्फ्,

बीकॉम में क्0

डीएन डिग्री कॉलेज

बीकॉम में ख्भ्

बीएससी में ख्0

बीएससी कंप्यूटर साइंस में क्0