एक दिन बाद करेंगी सभी कमेटियां रामलीला मंचन को लेकर मीटिंग

15 अक्टूबर को आने वाली नई गाइडलाइन के इंतजार में हैं कमेटियां

Meerut। शहर में रामलीला मंचन को लेकर भले ही कमेटियों ने इस बार कई तरह की तैयारियां की है। लेकिन प्रशासन से अभी तक कमेटियों को जवाब नहीं मिल पाया है, दरअसल प्रशासन को भी 15 को आने वाली नई गाइडलाइन का ही इंतजार है। ऐसे में कमेटियों ने अपने लेवल पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। और वो अब सिर्फ नई गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। उसके हिसाब से ही पूरा प्रोग्राम सेट करेंगे। कब से कैसे और कितने लोगों के बीच रामलीला का आयोजन करना है। कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा गाइडलाइन आने के बाद ही तय होगी।

गाइडलाइन का इंतजार

श्री रामलीला कमेटी रजबन बाजार की ओर से मंगलवार को एक बैठक की गई। कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहाकि एक दिन बाद नई गाइडलाइन आने वाली है, इसके बाद ही ये तय कर पाएंगे कि कितने दिन की रामलीला आयोजित की जाए, लेकिन दशहरे का उत्सव तो धूमधाम से मनाया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार इसमें दो सौ लोगों की अनुमति होगी। इस मौके पर महामंत्री सुनील कनौजिया, सतीश यादव, परितोष कुमार दुर्गा, दिनेश यादव, श्याम मदान मींटू यादव मौजूद रहे। वहीं शहर रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि इस बारे में यही तय हुआ है कि प्रशासन की गाइडलाइन को देख लें, उसके बाद ही तय होगा, प्रोग्राम कैसे होगा क्या किया जाएगा। वहीं छावनी रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल के अनुसार कमेटी ने मंगलवार को यही तय किया है कि एक दिन बाद गाइडलाइन आनी है, उसको लेकर तैयारी चल रही है, बस गाइडलाइन आते ही अनुमति मिलते ही नियमों के आधार पर रामलीला की जाएगी।