राहत नहीं आफत बरसा रहा बरसात का मौसम

बारिश में भीगने से बॉडी को चपेट में ले रही कई बीमारियां

बरसात के बाद कड़ी धूप बढ़ा रही लोगों में समस्याएं

Meerut। बारिश में भीग कर गर्मी भगाने वाले सावधान! कुछ समय को राहत प्रदान करने वाली बारिश लंबे समय के लिए आपको आफत में डाल सकती है। भरी गर्मी में बॉडी को सुकून पहुंचाने वाली बारिश कई तरह की बीमारियों को दावत दे रही है। जबकि बारिश के साइड इफेक्ट्स से अंजान लोग बड़ी आसानी से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

क्या है मामला

एक ओर बरसात जहां लोगों को गर्मी से राहत प्रदान कर रही हैं, वहीं बारिश से पैदा होने वाली बामारी आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। दरअसल, गर्मी और उमस में ठंडक का अहसास पाने के लिए अक्सर लोग बारिश में भीगना पसंद करते हैं, वहीं कुछ नौकरीपेशा लोग मजबूरीवश बारिश में भीग जाते हैं। बारिश से पैदा होने वाली बीमारियां ऐसे लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले लेती है।

बारिश की धूप कर रही बीमार

बारिश का पानी जहां बॉडी को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं बारिश के बाद निकले वाली चिलचिलाती धूप लोगों को बीमार कर रही है। बारिश की इस धूप से फेस रेडनस, सन बर्न, खुजली व कई तरह की बॉडी एलर्जी पैदा हो रही है। यहां तक कि समय पर इलाज न मिलने से स्कीन की ये प्रॉब्लम्स स्कीन कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी रूप ले लेती है। डॉक्टर्स की मानें तो बरसात के मौसम में निकलने वाली तेज धूप हर तरह से लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है।

बॉक्स

बारिश में होती हैं बीमारियां

-बारिश का अम्लीय पानी स्कीन की ऊपरी लेयर को डैमेज कर देता है, जिससे स्कीन इन्फेक्शन हो जाता है।

-डायबिटीक लोगों को बारिश में भीगने से पस वाले दाने बन सकते हैं, जो आगे चलकर स्कीन की बड़ी प्रॉब्लम बन सकते हैं।

-बारिश में भीगने से रिंग वर्म व खुजली जैसे बीमारियां पैदा हो जाती हैं।

-लगातार भीगने से स्कीन वीक पड़ जाती है, जिससे स्कीन आसानी से इंफेक्टेड हो जाती है।

-बारिश के पानी से बॉडी में कई्र तरह की एलर्जी पैदा हो जाती है।

ऐसे करें बचाव

-बारिश में भीगने के बाद बॉडी को अच्छे से पौंछे और जल्द से जल्द कपड़े बदलें

-बॉडी पर पाउडर लगाएं। इससे स्किन का रिप्लेशमेंट होने में मदद मिलती है।

-बारिश में होने वाली घमौरियों को हलके में न लें, डॉक्टर की सलाह लें व दवाइयां लें।

-बारिश की धूप से बचने का हर संभव प्रयास करें।

-धूप से बचने के लिए छाता या सन स्क्रीन लॉशन का इस्तेमाल करें।

बढ़ रही मरीजों की तदाद

हॉस्पिटल जून जुलाई

मेडिकल - 312 456

जिला अस्पताल - 232 345

बारिश में भीगने से स्किन संबंधी कई तरह की बामारियां हो रही हैं। बरसात का पानी स्कीन की लेयर्स को पूरी तरह से डैमेज कर देता है, जिससे बॉडी कई तरह की इंफेक्शन की चपेट में आ जाती है। ऐसे में बचाव अपनाकर सेहत रहें।

-डॉ। आरपी शर्मा, एचओडी डर्मोलॉजी डिपार्टमेंट मेडिकल