-बुढ़ाना गेट व्यापार संघ का चुनाव संपन्न

-महामंत्री पद पर रही कांटे की टक्कर

Meerut। बुढ़ाना गेट व्यापार संघ का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। चुनाव में संदीप रेवड़ी पैनल का कब्जा रहा। अध्यक्ष, महामंत्री से लेकर सभी पदों पर संदीप रेवड़ी पैनल के प्रत्याशी जीते। महामंत्री पद पर रोचक घमासान देखने को मिला।

सात साल से नहीं हुआ था चुनाव

बुढ़ाना गेट व्यापार संघ में पिछले सात साल से चुनाव नहीं हुआ था। गौरतलब है कि संघ का अंतिम चुनाव 2010 में हुआ था। तब अध्यक्ष मनोज सिंघल व महामंत्री संदीप रेवड़ी तथा उपाध्यक्ष ललित शर्मा बने थे। मनोज सिंघल की चुनाव के एक साल बाद मृत्यु हो गयी, जिसके पश्चात संगठन छिन्न-भिन्न हो गया। रविवार को इस्माइल कालेज बुढ़ाना गेट में चुनाव हुआ। 99 मतदाताओं में सभी ने वोट डाले। चुनाव अधिकारी सुनील बंसल, सह चुनाव अधिकारी अमित अग्रवाल, राकेश शास्त्री, मनोज सिंघल, राकेश सक्सेना, कृष्ण कुमार गुप्ता की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।

संदीप रेवड़ी बने अध्यक्ष

अध्यक्ष संदीप रेवड़ी को 73 व ललित शर्मा को 25 मत मिले, एक मत निरस्त हुआ। जबकि महामंत्री मयूर अग्रवाल को 50, कुशान अग्रवाल को 48 मत मिले, इसमें एक मत निरस्त हुआ। चुनाव संपन्न कराने के लिए संयुक्त व्यापार संघ की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, स। दलजीत सिंह, मंत्री गौरव शर्मा व राजीव गुप्ता काले तथा पार्षद तरुण गोयल, नरेंद्र राष्ट्रवादी आदि उपस्थित रहे।

ये रहे विनर

संदीप रेवड़ी पैनल मिले मत

-संदीप गोयल, अध्यक्ष 73

-राजन सिंघल, कोषाध्यक्ष 71

-मयूर अग्रवाल, महामंत्री 50

-उमंग सिंघल, उपाध्यक्ष 59

-अमित दीक्षित, संगठन मंत्री 65

-विपिन गुप्ता, उपाध्यक्ष 49

-हर्षित गोयल, मंत्री 58

-उमेश कुमार, मंत्री 59

-बृजेश कुमार, मंत्री 65