सीसीएसयू में डिग्री भेजने के लिए जल्द ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

Meerut। सीसीएसयू में अभी तक केवल डुप्लीकेट डिग्री ही घर पर भेजी जाती थी, लेकिन अब रियल डिग्री पास आउट करने के बाद अब आपके घर पर पहुंचेगी। अभी तक तो इस प्रक्रिया को शुरु करने की मशक्कत चल रही थी, लेकिन अब ये प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब स्टूडेंट को डिग्री उनके घर पर ही संबंधित कंपनी द्वारा भेजी जाएगी, जो कोरियर के माध्यम से भेजी जाएगी। हालांकि डिग्री के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरु होने वाली है, लेकिन ये तय है कि अब यूनिवíसटी में नहीं भटकना होगा।

नहीं होंगे परेशान

इससे पहले यूनिवíसटी में ही क्लास पास करने के बाद डिग्री के लिए भटकना पड़ता था। अब कोरोना काल को देखते हुए प्रक्रिया को जल्दी शुरु करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए एक कंपनी से टाईअप हो चुका है सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरु होने वाली है। प्रेस कोर्डिनेटर मितेंद्र गुप्ता ने बताया फिलहाल डिग्री को घर भेजने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। जल्द ही इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन करने के लिए भी एक लिंक खोलने की तैयारी जिसकी बात चल रही है। उसके बाद स्टूडेंट की समस्याएं कम हो जाएगी