मेरठ ब्यूरो। टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में मोबाइल हमारी जरूरत बन गया है। मोबाइल की ऑनलाइन दुनिया एडवांस के साथ-साथ जोखिमभरी भी है। आपकी छोटी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए साइबर क्राइम से बचने के लिए अवेयरनेस बहुत जरूरी है। अगर कोई गलत वीडियो या मैसेज आपके पास आता है तो इसे शेयर बिल्कुल न करें। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, लेकिन हमेशा सतर्कता बरतें। यह बात जिला साइबर क्राइम प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने केएल इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप के दौरान बच्चों से कही। उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
बच्चों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से केएल इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान स्टूडेंट्स ने शिव तांडव और स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। स्कूल के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र सिंह खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना एवं डायरेक्टर मनमीत खुराना ने जिला साइबर क्राइम प्रभारी राघवेंद्र कुमार एवं उनके सहयोगी कपिल कुमार का स्वागत किया। वर्कशॉप के दौरान मोबाइल एडिक्शन और उसके नेगेटिव इफेक्ट के बारे में छात्रों को जानकारी दी।
साइबर क्राइम के बदले तरीके
जिला साइबर क्राइम प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने छात्रों को बढ़ते साइबर क्राइम के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहा है। साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कई बार हम लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। इसलिए आज के दौर में वर्चुअल दुनिया में अवेयर रहने की बहुत जरूरत है। हां, एक बात जरूर है कि क्रिमिनल कितने भी एडवांस हो जाएं, एक न एक दिन पकड़ में जरूर आ जाते हैं।
अवेयर रहे टीनएजर्स
आजकल टीनएजर्स का सबसे ज्यादा समय मोबाइल की वर्चुअल दुनिया में स्पेंड हो रहा है। इसलिए आपको समझना होगा कि अगर आप वर्चुअल दुनिया में ज्यादा टाइम देते हैं, तो ज्यादा सतर्क रहें। हर एक्टिविटी पर नजर रखें। किसी भी अनजान लिंक को बिल्कुल न खोलें। तीन महीने में अपने पासवर्ड को चेंज करते रहें। पासवर्ड को थोड़ा कठिन रखें, ताकि उसका एक्सेस आसान न रहे। आपको साइबर क्राइम से न सिर्फ बचना है, बल्कि दूसरों को भी बताना है। अपने रिलेटिव और फैमिली को भी इस बारे में अवेयर करें।
न शेयर करें एनीडेस्क पासवर्ड
साइबर क्राइम से बचने के लिए आप बहुत सावधान रहें। एनी डेस्क, टीम व्यूजर आदि ऐप को बिल्कुल डाउनलोड न करें। न ही अपने मोबाइल फोन का एक्सेस किसी को दें। खासतौर पर उसका पासवर्ड किसी को न बताएं। उससे आपका डेटा चोरी हो सकता है, साथ ही ओटीपी भी किसी को न बताएं।
गलत पोस्ट डिलीट कर दें
राघवेंद्र कुमार ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपकी पोस्ट पर कुछ गलत कंटेट या लिंक टैग है, या फिर गलत वीडियो आपके पास आ रहा है तो उसको अपने स्तर पर ही डिलीट कर दें। साथ ही अनजान लिंक को बिल्कुल शेयर न करें। क्योंकि गलत लिंक शेयर करते ही आप क्राइम की श्रेणी में आ जाएंगे। इसके अलावा अगर कोई परेशान कर रहा है। तो 1930 पर शिकायत करें। साइबर के पोर्टल पर साइबर।जीओवी। इन वेबसाइट पर कम्प्लेन कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।
यूआरएल से पकड़े जाते हैं अपराधी
आपने देखा होगा कि आपके फेसबुक, व्हाट्सऐप या इंस्टाग्राम पर अक्सर अनजान लिंक आते हैं। इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। अगर आप कोई फेक आईडी को पकड़वाना चाहते हैं तो सतर्क रहें। यूआरएल आईडी को जरूर कॉपी करें। दरअसल, यूआरएल एक फोन नंबर की तरह होता है। वह भी एक आईडी का फोन नम्बर की तरह होता है। जिससे अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है।
-------------
ये पकड़वाएं साइबर क्रिमिनल्स

- अगर आपके पास कोई लिंक आता है तो उसका पेज खोलें
- उस पेज पर कॉपी यूआरएल लिंक होता है उसे जरूर कॉपी करें

- उस यूआरएल लिंक को कॉपी करके नोटपैड या अपने दोस्त या परिजनों की आईडी पर पेस्ट कर दीजिए

- इसके बाद उस यूआरएल लिंक को हमें दीजिए, इससे साइबर क्रिमिनल्स को पकडऩा आसान हो जाता है।

- दरअसल, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म के ऑफिस अमेरिका में है, इसलिए हमें वह यूआरएल लिंक अमेरिका भेजना होता है। वहां से ट्रैक किया जाता है।

- कई बार आप यूआरएल को डिलीट कर देते हैं। अगर यूआरएल नहीं होगा तो वहां से हमें मना कर दिया जाता है। इसलिए यूआरएल जरूरी होता है।

- अगर यूआरएल होगा तो आईडी बंद करने के बाद भी अपराधी पकड़ में आ जाएगा।
----------------
नहीं बचेंगे अपराधी
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इस्ट्राग्राम व फेसबुक पर दूसरे के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं। उनको लगता है कि पकड़ में नहीं आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। इसलिए फेक आईडी बिल्कुल न बनाएं। फेसबुक इंस्टा में सिक्योरिटी फीचर लगाकर रखें। डू स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन होता है उसे करें। अनजान लोगों से अपना सिक्योरिटी फीचर ओपन न रखें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें। क्योंकि आपको नहीं पता वो कौन है। इसका मिस्यूज बहुत हो रहा है। फेसबुक, इंस्टा पर मेल आईडी यूज कर रहे हैं उसका पासवर्ड अपना फोन नम्बर, डेट ऑफ बर्थ पर मत रखिए। उसे कुछ अलग करके बनाए। वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने कई सवाल पूछे। जिस पर जिला साइबर प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
-------------------

वास्तव में यह वर्कशॉप बहुत सराहनीय है। बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इस तरह के कार्यक्रमों को स्टूडेंट्स के हित में कराते रहना चाहिए।
तेजेंद्र सिंह खुराना, वाइस चेयरमैन, केएल इंटरनेशनल स्कूल

वर्कशॉप में साइबर क्राइम से बचने के लिए छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दी गईं। बच्चों ने बहुत कुछ जाना और सीखा है। उनको पता चला है कि कैसे-कैसे साइबर क्राइम चल रहे हैं। उनसे कैसे बचा जाए।
मनमीत खुराना, डायरेक्टर, केएल इंटरनेशनल स्कूल

बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम था, इस तरह के कार्यक्रमों की आज के युवाओं को आवश्यकता है। उनको समय -समय पर जागरुक करना जरूरी होता है।
हरनीत खुराना, डायरेक्टर केएल इंटरनेशनल स्कूल

वर्कशॉप बहुत ही अच्छी थी। साइबर एक्सपर्ट ने बच्चों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण टिप्स मिली हैं। यह एक अच्छा प्रयास है।
सुधांशु शेखर, प्रिंसिपल, केएल इंटरनेशनल स्कूल
---------------

साइबर क्राइम को लेकर हमारे बहुत सारे सवाल थे। सर ने कई महत्वपूर्ण टिप्स दी हैं। अब हम सोशल मीडिया का यूज करते समय अवेयर रहेंगे।
इशिका

मन में कई तरह के सवाल थे। अब सोशल मीडिया पर सतर्क रहेंगे। अनजान लिंक को खोलने से भी बचेंगे। यह वर्कशॉप बहुत अच्छी रही।
सोनल

वाकई ही ये बहुत ही अच्छा प्रोग्राम था। हमें बहुत सारी जानकारी मिली है, हमें बहुत अच्छा लगा।
कृतिका

सर ने हमें बहुत सी जानकारियां दी। साइबर क्राइम से बचने के लिए हमेें अवेयर रहना होगा। कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।
निमिशा

मेरी कई सारी समस्याएं थीं, जिनको लेकर जानकारी मिली है। एक्सपर्ट ने हमारे सवालों के जवाब दिए हैं।
ऋषि

वाकई ही इस वर्कशॉप में हमें बहुत सारी बातें पता चली। साइबर क्राइम से निपटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दी गई। मोहक

वर्कशॉप में हमें बहुत कुछ बताया गया, हमें बहुत ही अच्छा लगा, हमें कुछ ऐसी चीजें पता लगी जो नहीं पता थी।
अश्वित

मुझे बहुत अच्छा लगा, इस तरह की वर्कशॉप से बहुत सारी जानकारी मिलती है।
सक्षम