-न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन

Meerut : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने रूट डायवर्जन की घोषणा की है। एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में 31 दिसंबर और एक जनवरी को भारी वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा। शहर के विभिन्न होटलों, क्लब, मॉल्स में होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर रूट डायवर्जन को लागू किया जा रहा है। पुलिस ने सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा संबंधी सामान्य निर्देश भी जारी किए हैं।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

-बेगमपुर चौराहे से आबूलेन मार्केट की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे।

-कांठ के पुल से दास मोटर, आबूलेन की ओर से चार पहिया वाहन प्रतिबंधित हैं।

-शिवमूर्ति चौक, वेस्ट एंड रोड की ओर से आबूलेन की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे।

-शहीद योगेंद्र हाट पुल से आबूलेन की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-बागपत की ओर से आने वाले वाहन जागरण तिराहे से बिजली बंबा बाईपास होते हुए हापुड़ और गढ़ की ओर गुजरेंगे।

-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन तेजगढ़ी होते हुए हापुड़ और गढ़ पहुंचेंगे।

-बिजनौर और मवाना से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली और गाजियाबाद जाना है वे जेल चुंगी, जागरण तिराहा होते हुए पहुंचेंगे।

-एल ब्लाक से हापुड़ अड्डे की ओर आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-गढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन डिग्गी तिराहा होते हुए निकलेंगे।

हैवी वेहिकल स्टाप!

-जीरोमाइल चौराहा

-कमिश्नर आवास चौराहा

-जेल चुंगी

-एलआईसी तिराहा

-तेजगढ़ी

-एल ब्लाक

-हापुड़ अड्डा

-बागपत तिराहा

नोट: डायवर्जन प्रात: सात बजे से रात्रि दो बजे तक प्रभावी रहेगा।

नववर्ष के आगमन के मद्देनजर शहर में दो दिन रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान शहर में भरी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। सुरक्षा के मद्देनजर सामान्य निर्देश भी आम जनता को दिए गए हैं।

दिनेश चंद्र दूबे, एसएसपी, मेरठ