मेरठ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी ने पीजी के प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन तो शुरू कर दिए है, लेकिन परिणाम जारी न होने से चुनिंदा स्टूडेंट्स ही रजिस्ट्रेशन करा सके हैं। यूनिवर्सिटी में जब तक सत्र 2021-22 में यूजी के अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी नही होंगे, तब तक पीजी के रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी ही रहेगी। तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में मेरठ कॉलेज व एनएएस कॉलेज भी बीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं मिलने से अभी नहीं खुल पाए हैं।

मेरिट से होंगे एडमिशन
यूनिवर्सिटी कैम्पस व संबद्धित कॉलेजों में स्नातक यूजी फर्स्ट इयर में एडमिशन के लिए व पीजी में भी एडमिशन के लिए प्रक्रिया चल रही है। अभी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। दोनों में मिलाकर कुल 86 हजार ही रजिस्ट्रेशन हो पाए हैं, जबकि उनके लिए करीब एक लाख 40 हजार सीट तो केवल यूजी की ही हैं, इतनी ही करीब पीजी की होंगी। लेकिन देखा जाए, तो पीजी में तो बहुत ही कम रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

पीजी में रजिस्ट्रेशन
कोर्स मेल फीमेल टोटल
एमएससी 1 2 3
एमए 310 838 1148
एमए कैम्पस सीबीसीएस 29 26 55
एमजेएमसी 8 11 19
एमसीए 9 2 11
एमकॉम 86 182 268
एमएफए 3 1 0
एमएलआईएससी 6 4 10
एमपीए 3 0 3
एमएससी बायोटैक 24 31 55
एमएससी होमसाइंस 0 3 3
एमएससी 389 614 1003
एमससी एग्री 672 78 750
पीजी इन डिजास्टर मैनेजमेंट 1 0 1

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, जैसे रिजल्ट आ रहे हैं स्टूडेंट फार्म भर रहे हैं, सभी स्टूडेंट्स को समय दिया जाएगा, किसी भी स्टूडेंट को एडमिशन से वंचित नहीं रखा जाएगा
प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू