मेरठ (ब्यूरो)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। इसका विषय एंटरप्रयोनशिप स्किल्स ऑन फाइनेंशियल एजुकेशन रहा। इस अवसर पर स्किल डवलेपमेंट के भी गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो। अनीता राठी एवं प्रो। दीपा त्यागी, एवं प्रो। रीना गुप्ता, डॉ। ममता एवं डॉ। मोनिका द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

छात्राओं को जानकारी दीं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रीलांस ट्रेनर नवाबुद्दीन रहे। कार्यक्रम की संयोजिका अर्थशास्त्र विभाग की डॉ। दीक्षा रानी, असिस्टेंट प्रो। अर्थशास्त्र रही। कार्यक्रम में छात्राओं को फाइनेंस एजुकेशन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फाइनेंशियल एजुकेशन में मनी को कैसे मैनेज करे। उसके लिए सबसे पहले हमें अपने सोर्स ऑफ इनकम और अपने एक्सपेंडेचर बजट को जानना चाहिए।

फाइनेंशियल गोल बताए
उसके साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल गोल्स के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि ऐसे टे्रनिंग प्रोग्राम छात्राओं के भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में महिमा, डॉ। एकता, निकहत उमैरा, डॉ। कविता, डॉ। मणि महाजन, निशा गुप्ता, डॉ। दिशा दिनेश आदि उपस्थित रही।