मेरठ (ब्यूरो)। दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को सीएम योगी समेत सीसीएसयू को टैग किया गया है। वीडियो में कुछ युवक भैैंस के आगे बीन बजा रहे हैैं। वीडियो देखने पर एकबारगी तो मामला समझ नहीं आया। लेकिन ज्यों ही ध्यान वीडियो में दिख रहे पोस्टर्स पर लिखे स्लोगन पर गया तो सब क्लीयर हो गया। दरअसल, सीसीएसयू के स्टूडेंट्स और कुछ छात्र नेता लगातार बदल रही बीएड एग्जाम की डेट को लेकर सीसीएसयू के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैैं।

सात बार बदली डेट
गौरतलब है कि 23 अप्रैल से एक जुलाई के बीच यूनिवर्सिटी ने छह बार बीएड एग्जाम की डेट का बदला। यूनिवर्सिटी ने 23 अप्रैल को पहली बार बीएड फस्र्ट और सेकेंड इयर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। जिसके मुताबिक 25 मई से सात जून के बीच परीक्षा होना निर्धारित हुआ। मगर पेपर शुरू होने से पहले ही यूनिवर्सिटी ने 10 मई को परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए एग्जाम डेट एक जून से 19 जून के बीच निर्धारित कर दी। मगर 13 दिन बाद यानी 23 मई को यूनिवर्सिटी ने तीसरी बार परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इस बार परीक्षा कार्यक्रम 23 जून से 19 जुलाई के बीच होना निर्धारित हुआ। जिसकी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई। मगर आठ जून को यूनिवर्सिटी ने बीएड के पांच पेपर की डेट फिर बदल दी जबकि 23 जून को होने वाला एग्जाम 20 जून को निर्धारित कर दिया। 23 जून को यूनिवर्सिटी ने फिर कार्यक्रम बदला और तीन जुलाई से 26 जुलाई तक परीक्षा कराने का निर्देश जारी कर दिया।

मैसेजों का खंडन किया
इसके बाद 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के चलते सोशल मीडिया पर परीक्षा एक बार फिर स्थगित होने का मैसेज वायरल होने लगा। मगर 30 जून को यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजों का खंडन करते हुए तीन जुलाई से ही पेपर कराने की घोषणा की। हालांकि इस घोषणा के 24 घंटे बाद एक जुलाई की शाम को यूनिवर्सिटी ने तीन जुलाई से प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को एक बार फिर स्थगित कर दिया। मगर इस बार यूनिवर्सिटी ने कोई एग्जाम की नई डेट को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

छात्रों ने भैैंस के आगे बजाई बीन
रविवार को छात्रों ने बीएड परीक्षा के लगातार स्थगित होने पर अपना गुस्सा अनोखे तरीके से जाहिर किया। छात्रों ने इकट्ठा होकर भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों ने कहा कि भैंस के आगे बीन बजाने का मतलब है कि न सुनने वाले के आगे अपनी बात कहते रहना, वही हाल सीसीएसयू में बीएड के छात्रों का हो गया है। विवि प्रशासन को जो करना है वो करेगा, छात्रों की सुनवाई नहीं होगी। भले ही लाखों छात्रों का भविष्य चौपट क्यों न हो जाए। छात्र नेता विनीत चपराना और अंकित अधाना का कहना है कि सीसीएसयू को बीएड परीक्षा के छह पेपर तय करने मे दो माह से ज्यादा हो गए। कहने को विवि नेक ग्रेडिंग मे ए प्लस प्लस है लेकिन प्रशासनिक क्षमता मे अभी बहुत पीछे है। बीएड परीक्षाओं मे लगातार तिथि बदलाव करने से छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए बीएड छात्रों के साथ विवि प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया था। छात्रों ने कहा है कि विवि कार्यप्रणाली में सुधार करे, नहीं तो छात्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
छात्रों का कहना है कि यह परीक्षा सीसीएसयू से संबद्धित 364 कॉलेजों के 40 हजार स्टूडेंट के लिए आयोजित होनी है। जिसमें बीएड व स्पेशल बीएड कोर्स के परीक्षार्थी शामिल हैं। जो बार-बार परीक्षा की तैयारी करते हैं। हर बार परीक्षा से एक या दो दिन पहले विवि परीक्षा स्थगित का आदेश जारी कर देता है। इससे छात्रों का भविष्य खतरे में हैं। जब तक पेपर नहीं होंगे छात्र बीएड क्वालिफाई नहीं होंगे किसी भी नौकरी में आवेदन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में छात्रों के चौपट होते करियर की जिम्मेदारी कौन लेगा।

अन्य राज्यों के छात्र भी
छात्रों का कहना है कि दूरदराज पूर्वाचंल के जिलों के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड के भी छात्र मेरठ में बीएड कर रहे हैं। ये छात्र यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। परीक्षा न होने के कारण इन छात्रों पर किराए और घर से दूर रहने का अतिरिक्त किराया खर्चा बढ़ रहा है। बार-बार पेपर देने छात्र दूरदराज से बस, ट्रेन का किराया लगाकर आते हैं। फिर पता चलता है पेपर नहीं हो रहे तो वो किराया भी बेकार जाता है।

सोशल मीडिया वीडियो वायरल
अंकित अधाना और विनित चपराना ने बताया कि उन्होंने वीडियो को ट्विटर के जरिए साझा किया है। उन्होंने सीएम, राज्य ऊर्जा मंत्री, सीसीएसयू के सभी एकाउंट और वीसी समेत विभिन्न अधिकारियों व नेताओं को इस पोस्ट को टैग किया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान हो सके।

कांवड़ यात्रा के चलते परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कत को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। 17 जुलाई से परीक्षाएं कराए जाने की संभावना है।
सत्यप्रकाश, सहायक कुलसचिव, सीसीएसयू