होगा केंद्रीय मूल्यांकन

बीडीएस और एमबीबीएस कोर्स का अब केंद्रीय पद्धति से मूल्यांकन किया जाएगा, अभी तक संबंधित मेडिकल कालेजों में इनकी कापियां जाती जाती थी, जिसमें कालेज स्तर पर पूर्वाग्रह की शिकायत मिलती थी। अब सभी प्राइवेट मेडिकल कालेजों के बीडीएस और एमबीबीएस कोर्स का केंद्रीयकृत मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें मेरठ स्थित सरकारी मेडिकल कालेज में मेडिकल कोर्स की कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। मेडिकल कालेज के प्राचार्य कंट्रोलर रहेंगे। परीक्षा समिति ने इस मुहर लगा दी है।

कैमरे में होंगे प्राइवेट एग्जाम

यूनिवर्सिटी के प्राइवेट छात्रों की एग्जाम अब कैमरे की निगाह में होगी। परीक्षा समिति ने प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं कालेजों को केंद्र बनाने का निर्णय किया है, जिन केंद्रों पर आनलाइन कैमरे लगे होंगे। इन केंद्रों को यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी पहले सत्यापित करेंगे।

कॉलेज पर गिरी गाज

बीएड के सेल्फ फाइनेंस कॉलेज जिन पर प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया था, उसमें से एक कॉलेज पर गाज गिर गई है। परीक्षा समिति ने यूआईएमटी कॉलेज मुरादनगर के बीएड परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा अब एडेड कालेज में कराई जाएगी।

ग्रेस माक्र्स पर कमेटी बनाई

परीक्षा समिति ने बीएससी कृषि प्रथम वर्ष में दो कोर्स की जगह तीन कोर्स में गे्रसमाक्र्स दिए जाने की मांग पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। डीन आफ एग्रीकल्चर की अध्यक्षता में गठित कमेटी तय करेगी कि दो कोर्स में ग्रेस माक्र्स होना चाहिए, या तीन कोर्स में। बीएससी एजी प्रथम वर्ष में अभी एक साल में आठ कोर्स पढ़ाया जाता है।

इन पर भी हुई चर्चा

बालाजी कॉलेज ऑफ लॉ सरसावा के प्रथम ईयर सत्र 2012-13 के छात्रों की परीक्षा कराने पर परीक्षा समिति ने मुहर लगा दी है। कोर्ट के आदेश का हवाला लेते हुए समिति ने ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है, जो विधि में प्रवेश की योग्यता की अर्हता को पूरी करते हैं। समिति ने एमएस केडी कालेज मोरना के अंग्रेजी शिक्षक यशपाल के प्रार्थना पत्र को मानने से इंकार कर दिया, जिसमें उन्होंने डिबार से राहत होने की मांग की थी।

National News inextlive from India News Desk