-सीएम की मंजूरी मिलने के बाद जाएगी केंद्र के पास डीपीआर

-एप्रूवल से लेकर बजट पर मुख्यमंत्री को देनी होगी सहमति

Meerut। मेरठ मेट्रो ट्रेन की गति धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। राइट्स की टीम ने डीपीआर को संशोधन कर एमडीए को भेज दिया है। एमडीए ने डीपीआर को शासन को भेज दिया है। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र के पास डीपीआर को भेजा जाएगा। एप्रूवल से लेकर बजट तक सीएम को ही मंजूरी देनी होगी।

मेट्रो को कई ट्रैक से गुजरना होगा

27 मई को कमिश्नर आलोक सिन्हा में मेरठ मेट्रो की डीपीआर पर मोहर लगा दी थी। लेकिन अभी भी मेरठ मेट्रो को कई ट्रैक से गुजरना होगा। एमडीए प्रमुख सचिव को डीपीआर भेज चुका है। सचिव के सामने राइट्स को एक बार फिर से प्रेजेंटेशन देनी होगी। प्रमुख सचिव की मंजूरी मिलने के बाद सीएम की मंजूरी मिलेगी। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद ही केंद्र को भेजी जाएगी और केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो का काम शुरू होगा।

मार्च से होना है काम शुरू

जिस प्रकार से मेरठ मेट्रो की डीपीआर का काम चल रहा है। ऐसे में मेट्रो के लिए केंद्र का एप्रूवल लेना आसान नहीं होगा। क्योंकि मार्च में इसका काम शुरू होना है। अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। आचार संहिता से पहले इसका एप्रूवल लेना कठिन होगा।

डीपीआर को शासन के भेज दिया गया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद केंद्र की मंजूरी लेने के लिए उनके पास डीपीआर भेजी जाएगी।

-विवेक भास्कर, नोडल अधिकारी मेरठ मेट्रो