हाईस्कूल में किठौर के गफूरी मेमोरियल इंटर कॉलेज की तूबा इमरान ने टॉप किया।

इंटर में बालेराम ब्रजभूषण शिशु मंदिर शास्त्रीनगर की तरीषी दत्त पहले स्थान पर रही।

Meerut। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो गया। एक बार फिर मेरठ की बेटियों ने बाजी मारी। 10वीं में पहले दो स्थान पर छात्राएं रहीं तो 12वीं में एक से लेकर नौ तक बेटियों ने बाजी मारी। मेरठ में 10वीं में 89.99 और 12वीं में 86.40 फीसदी बेटियां पास हुईं।

तूबा ने लहराया परचम

10वीं में तूबा इमरान 95.17 फीसदी के साथ पहले स्थान पर रही तो दूसरे स्थान पर सुरेश देवी हेमचंद्र त्यागी शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर की सौम्या मित्तल दूसरे स्थान पर रहीं

तरीषी ने बाजी मारी

12वीं में बालेराम ब्रजभूषण शिशु मंदिर शास्त्रीनगर की तरीषी दत्त 94.80 के साथ जिला टॉप किया। इसी कॉलेज की छात्रा पे्ररणा धामा 93.60 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सफलता का मूलमंत्र

टॉपरों ने बताया कि यह सफलता उन्हें कड़ी मेहनत और सधे लक्ष्य से मिला। अधिकांश टॉपर आगे की पढ़ाई कर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

शिशु मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड

10वीं और 12वीं के 10 टॉपरों में सात टॉपर बालेराम ब्रजूभूषण शिशु मंदिर शास्त्रीनगर के रहे। इनमें सभी छात्राएं हैं।