- मेरठ में चार सेंटरों पर होगी परीक्षा

- वहीं 29 फरवरी से शुरू होंगे आईसीएसई के एग्जाम

इस बार हर परीक्षार्थी की कॉपी है अलग

Meerut: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई की आईएससी 12वीं की परीक्षा सोमवार यानि आज से शुरू हैं। मेरठ में चार और हापुड़ में एक केंद्र पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर खासी तैयारियां की गई हैं। आज पहला पेपर कंप्यूटर साइंस का होगा जो दो बजे शुरू होगा। वहीं 29 फरवरी को आईसीएसई का पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज का होगा

इस बार होगी स्पेशल कॉपियां

इस बार आईएससी के स्टूडेंट्स को नई तरह की कॉपियां दी जाएंगी। इस बार खास बात यह है कि इस बार जितने परीक्षार्थी हैं, उतनी ही कॉपियां आई हैं। हर परीक्षार्थी की कॉपी अलग है। कॉपी पर इस बार एक कवर पेज लगा है, जिसे एलआईसीआर कहा जाता है। इसमें स्टूडेंट के नाम से लेकर रोल नम्बर और फोटो तक लगी होगी। कॉपी में 16 से लेकर 20 पेज हैं, जो पेपर के मुताबिक अलग-अलग होंगे। बी-कॉपी में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बी-कॉपी पहले की तरह ही मिलेगी उसे अपनी यूनीक कॉपी के साथ परीक्षार्थियों को अटैच कर देनी है।

परीक्षार्थी रखें इसका ध्यान

एग्जाम कनविनर ब्रदर बाबू वर्गीज के मुताबिक परीक्षा दो बजे शुरू होगी, लेकिन परीक्षार्थियों को सेंटर पर एक बजे पहुंचना है। 1:30 बजे परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में एंट्री दे दी जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। पांच बजे तक परीक्षार्थियों को पेपर हल करना होगा।

अप्रैल में खत्म होगी परीक्षा

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए डेटशीट से लेकर स्टूडेंट व मूल्यांकन तक की तैयारी हो चुकी है। इस बार परीक्षा में जहां स्पेशल पेन से चेकिंग करने की तैयारी है। वहीं ऐसी भी चर्चा है कि परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट भरवाई जा सकती है। हाईस्कूल यानि आईसीएसई की परीक्षा की शुरुआत 29 फरवरी को इंग्लिश लैंग्वेज व इंग्लिश फ‌र्स्ट पेपर से होनी है। 28 मार्च कम्प्यूटर एप्लीकेशन के एग्जाम के साथ परीक्षा समाप्त होगी। इंटर लेवल आईएससीई की परीक्षा आठ फरवरी को फिजिक्स सेकेंड पै्रक्टिकल के साथ शुरू होगी। आखिरी परीक्षा एक अप्रैल कॉमर्स के पेपर के साथ होगी।

---------------

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन डेटशीट 2016

डेट डे सब्जेक्ट टाइम

22 फरवरी सोमवार कम्प्यूटर साइंस फ‌र्स्ट थ्योरी 2:00

26 फरवरी शुक्रवार इंग्लिश सेकेंड लैंग्वेज थ्योरी 2:00

29 फरवरी सोमवार इंग्लिश सेकेंड लिटरेचर थ्योरी 2:00

4 मार्च शुक्रवार फिजिक्स फ‌र्स्ट थ्योरी 2:00

8 मार्च मंगलवार एकाउंट थ्योरी 2:00

11 मार्च शुक्रवार केमिस्ट्री फ‌र्स्ट थ्योरी 2:00

15 मार्च मंगलवार मैथ्स 2:00

18 मार्च शुक्रवार बायो फ‌र्स्ट थ्योरी 2:00

21 मार्च सोमवार इकोनॉमिक्स 2:00

28 मार्च सोमवार इंडियन लेंग्वेजेस एंड फॉरन 2:00

1 अप्रैल शुक्रवार कॉमर्स 2:00

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन 2016

डेट डे सब्जेक्ट टाइम

29 फरवरी सोमवार इंग्लिश लैंग्वेज एंड फ‌र्स्ट पेपर 11:00

2 मार्च बुधवार लिटरेचर इंग्लिश एंड सेकेंड पेपर 11:00

4 मार्च शुक्रवार हिस्ट्री एंड सिविक्स फ‌र्स्ट पेपर 11:00

9 मार्च बुधवार हिंदी 11:00

11 मार्च शुक्रवार ज्योग्रफी 11:00

14 मार्च सोमवार मैथ्स 11:00

16 मार्च बुधवार फिजिक्स 11:00

18 मार्च शुक्रवार केमिस्ट्री 11:00

21 मार्च सोमवार बायो 11:00

28 मार्च सोमवार कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इक्नोमिक्स एप्लीकेशन 11:00

कितने होंगे परीक्षार्थी

हाईस्कूल -1100

इंटर - 500