- यूजी डिप्लोमा की मेरिट लेट निकालेगी यूनिवर्सिटी

Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जहां स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रेडिशनल कोर्सेज में स्टूडेंट्स का रुझान काफी नजर आ रहा है, लेकिन स्टूडेंट्स यूजी व पीजी डिप्लोमा में रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे। रजिस्ट्रेशन को कई दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक भी यूजी व पीजी डिप्लोमा में रजिस्ट्रेशन जीरो है।

यह है सीन

यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्8 जून से शुरू की। इसके लिए सभी नौ जिलों में 98म्ब् ई-कूपन वितरण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से क्7ख्फ् ई-कूपन वितरण केंद्र तीन दिन में एक्टीवेट हुए थे, जहां क्फ् हजार से अधिक ई-कूपन जेनरेट किए गए थे। अब तक पिछले छह दिनों में क्9म्7 ई-कूपन वितरण केंद्र एक्टिवेट हुए, जिन पर भ्फ् हजार ख्भ्8 ई-कूपन जेनरेट हुए। जहां पर टोटल एप्लीकेशन फॉर्म ख्7 हजार ख्भ्भ् फिलअप किए गए। फाइनल सबमिशन ऑफ एप्लीकेशन ख्भ् हजार 89फ् रहा, लेकिन यूजी व पीजी डिप्लोमा में रजिस्ट्रेशन एकदम जीरो रहा।

पहले डिग्री बाद में डिप्लोमा

यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में चल रहे यूजी व पीजी डिप्लोमा की हालत खस्ता होती नजर आ रही है। इनके लिए स्टूडेंट्स ही नहीं मिल रहे हैं। अब तक जेनरेट हुए ई-कूपन और एप्लीकेशन के फाइनल सबमिशन की स्थिति से साफ है कि यूजी व पीजी डिप्लोमा में स्टूडेंट्स की रुचि नहीं है।

एप्लीकेशन का सीन

टोटल ई-कूपन वितरण केंद्र : 98म्ब्

एक्टिव ई-कूपन केंद्र : क्9म्7

कूपन जेनरेटेड : भ्फ्ख्भ्8

टोटल एप्लीकेशन : ख्7ख्भ्भ्

टोटल एप्लीकेशन विद फाइनल सबमिशन : ख्भ्89फ्

एप्लीकेशन फॉर यूजी : ख्7ख्भ्फ्

टोटल एप्लीकेशन विद फाइनल सबमिशन : ख्भ्89क्

टोटल एप्लीकेशन फॉर यूजी डिप्लोमा : 0

टोटल एप्लीकेशन विद फाइनल सबमिशन : 0

टोटल एप्लीकेशन फॉर पीजी डिप्लोमा : 0

पीजी डिप्लोमा एप्लीकेशन सबमिशन : 0

डिप्लोमा कोर्सेज फॉर यूजी

कंप्यूटर कोर्सेज डिप्लोमा, लैंग्वेज डिप्लोमा, टेक्निकल डिप्लोमा, नर्सिग डिप्लोमा, जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन डिप्लोमा।

डिप्लोमा कोर्सेज फॉर पीजी

कॉम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग, टीवी जर्नलिज्म, एडवांस डिप्लोमा इन एप्लाइड क्लीनिकल साइंस साइकोलॉजी, ह्यूमन राइट्स, फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, उर्दू प्रोफिसिएंसी।

अभी डिप्लोमा कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन जीरो है। इस बार मेडिकल कॉलेज और अन्य कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए लंबा समय लगेगा। इनकी मेरिट भी इस बार बाद में ही निकाली जाएगी। रजिस्ट्रेशन अगर अधिक होते हैं तभी मेरिट निकलेगी।

- प्रो। वाई विमला, एडमिशन कोर्डिनेटर