मेरठ (ब्यूरो)। दीवान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्पोट्र्स क्विज का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 5 और 6 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा 5 और 6 के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया और अपने उत्तर से सभी का मन मोह लिया।

छात्रों का मनोबल बढ़ाया
विद्यालय के निदेशक एचएम राउत ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। खेलों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु अत्यंत लाभकारी बताया। प्रधानाचार्य असीम कुमार दुबे ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उभरते हुनर को बढ़ावा दिया।

स्किल डेवलपमेंट में मदद
उन्होंने कहाकि खेलने से बच्चों को स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलती है। इससे न सिर्फ बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चे स्वस्थ और प्रसन्न रहते हैं। वही टीम में खेलने से बच्चे टीम वर्क, नेतृत्व जैसे गुण भी सीखते हैं।