मेरठ ब्यूरो। शिवांगी संगीत महाविद्यालय में 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान संस्थान के कलाकारों ने अपनी कथक व संगीत गायन की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। वहीं निदेशिका ऋचा शर्मा ने सभी को शास्त्रीय संगीत का महत्व बताया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान अध्यक्ष राजेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह व निदेशिका ऋचा शर्म ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में गायन वादन व नृत्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वालों को सम्मानित किया गया।

सरस्वती वंदना से जीता दिल

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री बैठक व सरस्वती वंदना की शुरुआत से हुई, इस प्रस्तुति से कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं सामूहिक गीत दीनन दुख हरण देव ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद तबला वादन, कथक नृत्य की प्रस्तुति में मृत्युंजय, देवोप्रतिम, तेजस, सिद्धार्थ, आर्यन व सुर्या ने तालियां बटोरी।

मनमोहक प्रस्तुति दी

वहीं संस्थान के बेसिक सीनियर के स्टूडेंट्स आराध्या, अविशी, अमृता, ईवा, वैष्णवी, प्रनिका, ज्योति व सोनू ने चाला, थाट सलामी, टुकड़े, बेदम तिहाई, कवित आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। उप शास्त्रीय नृत्य में संस्थान के बालक वर्ग के कलाकारों ने प्रसिद्ध कलाकार पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित थूंगा-थूंगा की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे कला प्रतियोगिता, हस्तलेखन प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 की मासिक बैठक व संगीत कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंजू शर्मा, इंदु पालीवाल, प्रीति, ईप्सा नरुला, आयुश्री, पुष्कर आदि का सहयोग रहा।