गुड न्यूज

- 10 ट्रैमो बाइक पर तैनात रहेंगे यातायात पुलिसकर्मी

-10 मुख्य चौराहों पर तैनाती की गई है टै्रमो बाइकों की

मेरठ : शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने 10 ट्रैफिक ट्रैमो बाइक सवार पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जाम की सूचना पर ट्रैमो बाइक मिनटों में पहुंचकर जाम से निजात दिलाएगी। इस अवसर पर एमडीए सचिव, एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई समेत काफी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ट्रैमो मोबाइल के पास एक डिजिटल कैमरा, चालान बुक, रिफ्लैक्टिव जैकेट, हेलमेट, व सेफ्टीवार टार्च उपलब्ध रहेगी।

इन जगहों पर होगी तैनाती

-ट्रैमो मोबाइल 1-

कमिश्नर आवास चौराहे से जेल चुंगी, युनीवर्सिटी रोड तेजगढ़ी चौराहे तक

-ट्रैमों मोबाइल - 2

तेजगढ़ी से सोहराब गेट बस अड्डा, गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डा, सूरज कुंड रोड

ट्रैमों मोबाइल - 3

कमिश्नर आवास चौराहा, जीरोमाइल से मोदीपुरम, फ्लाइओवर तक

ट्रैमो मोबाइल - 4

जीरोमाइल से बेगमपुल, रोडवेज बस अड्डा, जली कोठी तक

ट्रैमो मोबाइल - 5

जली कोठी से रेलवे रोड, मेट्रो प्लाजा, बागपत अड्डा, संजय वन

ट्रैमो मोबाइल - 6

हापुड़ अड्डे से एल ब्लाक बिजली बंबा तक

ट्रैमो मोबाइल - 7

तेजगढ़ से डिग्गी तिराहा, मेडिकल से काली नदी तक

ट्रैमों मोबाइल - 8

पूरा वेस्ट एंड रोड हनुमान चौक से भूसा मंडी गेट तक

ट्रैमो मोबाइल - 9

माल रोड से सोफिया स्कूल, सेंट मेरीज तक

ट्रैमो मोबाइल न 10 -

बेगमपुल से बच्चा पार्क, आबकारी से पशु चिकित्सालय तक

1- महीने के लिए लगाई जाएगी डयूटी

- 10 मिनट पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम

- 20 चौराहे है शहर में जाम वाले चिंहित

- 75 सिपाही है ट्रैफिक में

- 10 बाइक पर 20 सिपाही होंगे तैनात

वर्जन

जाम से निपटने के लिए शहर के 10 मुख्य क्षेत्रों में अलग-अलग डयूटी लगाई गई है। शहरवासियों को जाम से निजात मिल सकेगी।

संजीव वाजपेई, एसपी ट्रैफिक

-------------

--------

जाम में फंसी ट्रैमो बाइक

मेरठ। हापुड़ अड्डे व भूमिया पुल पर लगे जाम में पहले दिन ही ट्रैफिक की ट्रैमों बाइक जाम में फंस गई। स्थानीय पुलिस ने आकर बाइक को जाम से मुक्त कराया। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि मेवला ओवर ब्रिज पर खड़ी बस को क्रेन द्वारा हटा कर जाम खुलवा दिया गया था।

मेवला पुल पर लगा जाम

दिल्ली से आ रही रोडवेज बस के मेवला ओवर ब्रिज पर ब्रेक फेल हो गए। उसमें सवार 40 सवारियों की सांसे अटक गई। बस ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर रूक गई। जिसके चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई। बस चालक ने बामुश्किल बस को किसी तरह से मेवला ओवर ब्रिज पर खड़ा कर दिया। बस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।