वाराणसी (ब्यूरो)शादियों का सीजन आते ही ज्वेलरी की डिमांड बढ़ जाती हैगोल्ड और डायमंड खरीदने को दुकानों पर पर भीड़ उमडऩे लगती हैशादियों के सीजन में गोल्ड और डायमंड से ज्यादा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड हैैबनारस की महिलाएं सबसे ज्यादा आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पंसद कर रही हैंआर्टिफिशियल में एक से बढ़कर एक डिजाइन महिलाओं की पहली पंसद बनी हुई हैयह सस्ती तो होती ही हैसाथ ही यह एकदम रियल गोल्ड और रियल डायमंड जैसी लगती है.

खोने और चोरी होने का नहीं डर

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिर्फ मेकअप और कपड़े ही नहीं बल्कि गहने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैंमहिलाओं को गहने पहनने का भी बहुत शौक होता हैपर अब महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज हैजहां आज गोल्ड की शॉप पर 5 लोग दिखाई देते हैं वहीं आर्टिफिशियल शॉप पर 20 से ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैंइससे पता चलता है कि बनारस में अब लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रति ज्यादा आकर्षित हैंदुकानदारों के मुताबिक बनारस की 75 परसेंट महिलाएं आर्टीफिशियल ज्वेलरी को ही पसंद कर रही हैं

महिलाएं कर रहीं पसंद

शॉप ओनर सुनीता मनिक कहती हैं कि आर्टिफिशियल में लेयर ज्वेलरी, विंटेज ज्वेलरी, इवैल आई ज्वेलरी, पर्ल ज्वेलरी, ांद बालियां ईयररिंग, अमेरिका डायमंड ज्वेलरी, बोहो ज्वेलरी, फ्लोरल ज्वेलरी, बंजारा ज्वेलरी, आर्टिफिशियल गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैमहिलाओं को यह सस्ती तो पड़ती है पर उनका इस ज्वेलरी को लेने का कारण सुरक्षा भी हैइसको खोने या चोरी होने का डर नहीं रहता हैयह ज्वेलरी होती जरूर आर्टिफिशियल है पर देखने में बिल्कुल असली सोना या हीरा लगती है.

यह ज्वेलरी कर रहीं ट्रेंड

कुछ खास दिखने के लिए नए ट्रेंड्स को जानना जरूरी होता हैआजकल फ्यूजन लुक बहुत ट्रेंड में हैशादी का सीजन हो या फिर त्योहार का, गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता हैमहिलाओं के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही हैंशादियों और त्योहारों का सीजन चल रहा हैविंटेज ज्वेलरी लगातार ट्रेंड पर चल रही हैंयह एक ऐसी ज्वेलरी है, जो हमेशा पसंद की जाती हैंइसे क्लासिक्स ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी कहा जाता हैयह गहने काफी रिच और रॉयल लुक देते हैंविंटेज ज्वेलरी हमेशा पसंद की जाने वाली ज्वेलरी हैवहीं पर्ल ज्वेलरी की बात करे तो इसका फैशन भी सालों पुराना है.

ज्वेलरी की ढेरों ट्रेंडी डिजाइंस

आपको मार्केट में पर्ल ज्वेलरी की ढेरों ट्रेंडी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगीपर्ल ज्वेलरी की सबसे ज्यादा खाश बात यह होती है कि इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैंहीरा सभी को पहनना पसंद होता है पर खो जाने और चोरी हो जाने के डर से हम इसे नहीं पहनतेहीरा पहनने के शौकीन लोगों के लिए अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी एक बेहतर ऑपशन हैअमेरिकन डायमंड ज्वेलरी में अभी रोजगोल्ड कलर और पिंक कलर काफी ट्रेंड कर रहे हैं

अब बनारस में महिलाओं को ज्यादातर आर्टिफिशियल ज्वेलरी पसंद आ रही हैयह सस्ती तो होती ही है, साथ ही इसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन भी ट्रेंड पर चल रही हंैइस ज्वेलरी का खो जाने का डर भी नहीं होता हैै.

सुनीता मनिक, प्रितम ज्वेलर्स एनएक्सटी