-कचहरी ब्लास्ट की आठवीं बरसी पर वकीलों का छलका दर्द

-पीडि़तों को अब तक न्याय न मिलने पर न्यायिक कार्य से रहे विरत

-पुलिस ने चेकिंग कर पूरी की खानापूर्ति

VARANASI

कचहरी बमकांड की आठवीं बरसी पर सोमवार को न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों सहित वकीलों ने ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वकीलों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पीडि़तों को न्याय नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस ने इस दौरान खानापूर्ति करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। सीओ कैंट राजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कचहरी कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था परखी। कचहरी खुलते ही सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहे वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी ने कैंडिल व दीप जलाकर दो मिनट का मौन रखा और बम धमाके में मारे गए तीनों अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई।

याद हुई ताजा

अधिवक्ताओं के जेहन में ख्फ् नवंबर ख्007 को हुए बमकांड की याद ताजा हो गई। ब्लास्ट में जान गंवाने वाले तीन अधिवक्ताओं सहित नौ लोगों को याद कर हर किसी की आंखें नम थीं। आठ साल बीतने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। वकीलों ने इस प्रकरण का वर्कआउट करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से घटना में गंभीर रूप से जख्मी अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण मिश्र को सहायता राशि प्रदान की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला जज प्रेम प्रकाश तिवारी, बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, दोनों बार के अध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद सिंह, शंभू शरण चौरसिया, महामंत्री अनिल कुमार पाठक, अजय विक्रम सिंह, एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय, अशोक सिंह प्रिंस, अनूप श्रीवास्तव, विवेक शंकर तिवारी, शिवपूजन सिंह गौतम, अनिल पांडेय, राधेलाल, मनोज उपाध्याय, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे।