- चौकाघाट में कब्रिस्तान में हेरोइन बाज ने ली साथी की जान, पास पड़े पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट

- पब्लिक ने आरोपी को पकड़कर सौंपा पुलिस को, पैसे के लेनदेन का विवाद बना वजह

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

महज 1300 रुपये की खातिर उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। वो भी उस दोस्त को जिसके साथ वो अपने नशे की लत को पूरा करता था। मौत से पहले भी जिस दोस्त को उसने मारा उसी ने अपने पॉकेट से 500 रुपये देकर अपनी और साथी की लत को पूरा करने का इंतजाम किया। जिसके बाद दोनों ने पहले तो जमकर हेरोइन का नशा किया और फिर इसी नशे में दोस्त ही दोस्त की जान का दुश्मन बन गया। जान का दुश्मन भी इसलिए क्योंकि नशा करने के बाद उसे याद आ गए अपने वो उधार दिए रुपये जो उसने कुछ दिन पहले दोस्त को उधार दिए थे। फिर क्या था रुपयों की खातिर पहले दोनों में झगड़ा हुआ और फिर दोस्त ने ले ली दोस्त की जान। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

दोपहर में हुई वारदात

चौकाघाट मकबूल आलम रोड पर क्रिश्चियन कम्यूनिटी का कब्रिस्तान है। यहां हेराइनबाजों की अड़ीबाजी होती है। बुधवार को भी यहां नशेडि़यों का जमावड़ा था। इस भीड़ में भोजूबीर का चाय विक्रेता दशरथ यादव और सिकरौल का शहनवाज अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पहुंचे। चारों नशे के आदि थे। इसलिए शाहनवाज ने 500 रुपये निकाले और अपने एक साथी को हेरोइन लेकर आने को कहा। चार पुडि़या हेराइन खरीदकर आई और चारों ने छक कर नशा किया। नशा जब सिर चढ़ गया तो दशरथ ने शाहनवाज से साल भर पहले उससे लिये 1300 रुपये वापस मांगे लेकिन शाहनवाज ने रुपये देने से इंकार कर दिया। दोनों में कहासुनी हुई और नशे में धुत दशरथ ने पास पड़े पत्थर को शाहनवाज के सिर पर मार दिया। जिससे लहूलुहान होकर वो वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद मौके से दो अन्य साथी भाग निकले और क्षेत्रिय लोगों ने दशरथ को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीओ कैंट और इंस्पेक्टर कैंट ने आरोपी दशरथ को पकड़ लिया। आरोपी इतना ज्यादा नशे में था कि वो कुछ बता ही नहीं सका। जिसके कारण मृतक की शिनाख्त शाम को हो सकी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।