वाराणसी (ब्यूरो)टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के नक्शे पर काशी एक अलग शहर के रूप में उभर रहा हैपहले हल्दिया, फिर बांग्लादेश के बाद अब नेपाल भी जलमार्ग से बनारस से जुड़ेगाइसके लिए काशी में वल्र्ड क्लास क्रूज टर्मिनल का निर्माण होगायह घोषणा ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट के रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कीइससे बनारस और नेपाल दोनों के बीच जलमार्ग से व्यापार व उद्योग के साथ ही पर्यटन को गति तेज होगीनेपाल से और नेपाल को माल के स्थानांतरण को बढ़ावा मिलेगासाथ ही दस हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगाजल परिवहन को रफ्तार देने के लिए नेपाल से बनारस के बीच सीधा जलमार्ग बनाया जाएगाइसका अलग रूट होगा, जिस पर जहाज आसानी से आवाजाही कर सकेंगेअभी तक हल्दिया और बांग्लादेश से बनारस जलमार्ग-1 के जरिए जलपोत की आवाजाही होती है.

गंगा नदी पर ला रहे हैं क्रूज

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हमारे मल्टी मॉडल टर्मिनल, आधुनिक गंगा नदी परिवहन एवं 60 कम्युनिटी जैटीज का आधुनिकीकरण, सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंहम पड़ोसी देशों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पर क्रूज ला रहे हैंयह बदलाव हरित एवं स्थायी हैपर्यावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता हैभारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बिहार के कालूघाट में इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण कर रहा हैयह टर्मिनल दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद हैजलमार्ग के जरिए नेपाल को कालूघाट के साथ तथा कालूघाट को हल्दिया के साथ जोड़कर फ्रेट मूवमेंट में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है.

रोड-शो किया गया

ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट-2023 का तीसरे संस्करण के लिए वाराणसी में सोमवार को रोड-शो किया गयाइसमें केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने समिट में भागीदारी के लिए व्यापारियों संग संवाद कियासमिट के विकास, सहयोग को बढ़ावा देने के साथ स्टैक होल्डर्स के लिए नए अवसर बतायाइसमें साथ यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की

10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

दिल्ली की प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 17 से 19 अक्टूबर 2023 तक ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट का आयोजन होगाकेंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस तीसरे ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट में मंत्रालय का लक्ष्य 10 लाख करोड़ का निवेश भारत में करवाने का हैआज भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, ऐसे में निश्चित रूप से हम यह लक्ष्य हासिल कर पाएंगेभारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से होने वाले रोड शो मैरीटाइम में विकास, सहयोग को बढ़ावा देने के साथ स्टैकहोल्डर्स के लिए नए अवसरों को खोजने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगागति शक्ति पहल से लेकर महत्वाकांक्षी जल मार्ग विकास परियोजना के द्वारा हमारा लक्ष्य मैरीटाइम सेक्टर की विशाल कैपेसिटी को पहचानना हैबदलाव का यह दौर न केवल हमारे उद्योग को मजबूत करेगा बल्कि सस्टेनेबिलिटी और इनवायरमेंटल मैनेजमेंट में भी सहायक होगा.

वाराणसी में छठवां रोड-शो

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से यह छठवां रोड शो थाइससे पहले कोलकाता, मैंगलोर, विशाखापत्तनम, गोवा, गुवाहाटी और चेन्नई समेत भारत के कई शहरों में कार्यक्रम लॉन्च किया गया हैभारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तत्वावधान में रोड शो मैरीटाइम में एमओपीएसडब्ल्यू उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के अलावा नेपाल सरकार के मंत्रियों और प्रतिनिधियों को भी जोड़े हैं.