वाराणसी (ब्यूरो)वाहनों में सीएनजी का कनेक्शन लेने वालों के लिए गुड न्यूज हैइस साल के एंड तक तीन और सीएनजी स्टेशन शहर में खुलने जा रहे हैंसिटी को पॉल्यूशन फ्री करने के लिए सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा हैइसके लिए गेल ने पूरी तरह से कमर कस ली हैतीन और स्टेशनों के ओपेन हो जाने से 15 हजार वाहन सीएनजी से और कनेक्ट हो जाएंगेसिटी में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 24 से बढ़कर 27 हो जाएगी

सिटी में 25 हजार वाहन

सिटी में वर्तमान समय में 25 हजार सीएनजी वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैंइनमें 17 हजार टू ह्वीलर यानी आटो हैंइसके अलावा 8 हजार फोर ह्वीलर और 100 बसें शामिल हैंसीएनजी का कनेक्शन लेने के लिए दस हजार वाहन पाइप लाइन में हैंइनमें बोट भी शामिल हैंइन वाहनों को सीएनजी का कनेक्शन मिल जाएगा तो सीएनजी चालित वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी

3 और सीएनजी स्टेशन

आम पब्लिक की सहूलियत के लिए गेल तीन और सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी में हैपहला सीएनजी स्टेशन रविदास घाट पर बनकर तैयार है, बस इसे हरी झंडी दिखानी हैरविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि गंगा में जितने भी बोट चल रहे हैं उनको सीएनजी से जोड़ा जाएवर्तमान में 735 बोट सीएनजी से चल रहे हैइसके अलावा 500 बोट ऐसे है जिन्हें सीएनजी से कनेक्ट करना है

प्रदूषण होगा कम

गेल के मार्केटिंग हेड प्रवीण कुमार का कहना है कि सीएनजी स्टेशन को बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य है कि गंगा में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सकेकई बोट को सीएनजी से जोड़ दिया गया हैइसके अलावा सैकड़ों बोट को सीएनजी से जोडऩा हैयही वजह है कि नमो घाट के बाद रविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन बनाया गया है.

26 नवंबर को उद्घाटन

उन्होंने बताया कि रविदास घाट पर नया सीएनजी स्टेशन बन कर तैयार हो गया हैइसका उद्घाटन 26 नवम्बर को केन्द्रीय पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मंत्री हरीदप सिंह पूरी करेंगेदेव दीपावली के एक दिन पहले स्टेशन का शुभारंभ किया जा रहा हैदो जगह नमो घाट और रविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन खुल जाने से बोटमैन आराम से सीएनजी भरवा सकेंगेउन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का सीएनजी चालित नाव और वाहनों की संख्या बढ़ाने पर जोर है

यहां चल रहे स्टेशन

पब्लिक की सुविधा के लिए गेल ने चितईपुर, डीएलडब्ल्यू, नदेसर, सिगरा, भेलूपुर, पिण्डरा, करखियांव, राजातालाब, खिड़किया घाट, राजातालाब समेत टोटल 24 स्थानों पर सीएनजी का स्टेशन खोल रखा है

2024 में चार स्टेशन खुलेंगे

2024 में गेल चार और सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी में हैइसके लिए जगह की तलाश की जा रही हैसीएनजी स्टेशनों की संख्या 27 से बढ़कर 31 हो जाएगीसीएनजी स्टेशनों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए कंपनी ने ऐसा निर्णय लिया हैशहर में जहां-जहां सीएनजी के स्टेशन है वहां पर प्रतिदिन 25 हजार वाहनों सीएनजी भरवाने के लिए आते है

26 नवंबर को रविदासघाट पर तैयार सीएनजी को शुरू कर दिया जाएगाइसके बाद दिसंबर तक दो और सीएनजी स्टेशन की शुरुआत होगीसीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़ाने पर जोर हैअगले साल तक चौर स्टेशन खोले जाएंगे.

प्रवीण कुमार, चीफ मार्केटिंग मैनेजर गेल