वाराणसी (ब्यूरो)समाज के विकास और उत्थान के लिए अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज 12 सौ किलोमीटर की जन जागरण यात्रा निकालने जा रही हैयात्रा 17 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ धाम से शुरू होकर पड़ाव, सकलडीहा, चंदौली, सैदपुर, गाजीपुर के रास्ते मऊ पहुंचेगीवहां पर सभा का आयोजन किया गया है एवं रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 18 दिसंबर को यात्रा मऊ से निकलकर कोपागंज बड़हलगंज होते हुए बाबा गोरखनाथ की नगरी में सभा होगासमाज के राष्टरीरय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक आरके सिंह देवबंशी ने बताया कि इसके बाद बस्ती होते हुए अयोध्या में विश्राम करेगी.

प्रभु का दर्शन

प्रात: काल राम की नगरी अयोध्या से 19 दिसंबर को प्रभु का दर्शन करने के उपरांत बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी जहां पर एक रोड शो होगा इसके बाद सभा होगीयात्रा बछरावां होते हुए रायबरेली पहुंचेगीइसके बाद

प्रयागराज होकर आएगी

20 दिसंबर को रायबरेली से निकलकर प्रतापगढ़ के रास्ते नैनी प्रयागराज होते हुए ज्ञानपुर पहुंचेगी और रात्रि में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचकर यात्रा का समापन हो जाएगायात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देवबंशी के नेतृत्व में निकाली जाएगीकार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी यात्रा को रवाना करेंगे

यात्रा में यह रहेंगे शामिल

प्रमोद देवबंशी, विजय बहादुर पटवा, विजय गुप्ता, शिवरतन पटवा रायबरेली, आनंदी लाल देवबंशी, वीरेंद्र देववंशी ,विक्रम देववंशी, माता प्रसाद देववंशी समेत हजारों लोग शामिल होंगे.