वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य की सीट पर चर्चित एमएलएसी बृजेश ङ्क्षसह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा ङ्क्षसह कुल 4234 वोट पाकर विजयी रहींभाजपा प्रत्याशी डासुदामा पटेल व सपा के उमेश यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा सकेभाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 177 वोट तो सपा के खाते में 345 वोट आए

आठ बजे से काउंटिंग

पहडिय़ा मंडी में मंगलवार को निर्धारित समय सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुईमतगणना के लिए आठ टेबल लगाए गए थेप्रथम चक्र में एक एक टेबल पर 300-300 वोटों की गिनती हुईएक टेबल पर माइक्रो आब्जर्बर समेत चार गणना कर्मियों की तैनाती की गई थीवाराणसी में 11 , चंदौली में नौ, भदोही में छह बूथ पर निर्धारित 4949 वोटरों में से 4876 ने मतदान किया थाइस तरह प्रथम चक्र में आठ टेबल पर कुल 2400 वोटों की गिनती हुईप्रथम चक्र की गणना में निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा ङ्क्षसह को कुल 2058 वोट मिलेवहीं सपा प्रत्याशी उमेश यादव को 171 व भाजपा के डा.सुदामा पटेल को 103 वोट प्राप्त हुएविभिन्न कारणों से 68 मत निरस्त कर दिए गएपहले ही चक्र में निर्दल प्रत्याशी ने इतनी बढ़त बना ली थी कि द्वितीय चक्र की गिनती औपचारिकता बन कर रह गई थी.

127 वोट खारिज

द्वितीय यानी अंतिम चक्र की गिनती तक निर्दल प्रत्याशी अपने प्रथम चक्र के मतों को जोड़ते हुए कुल 4234 मत प्राप्त कींवहीं सपा प्रत्याशी 345 व भाजपा प्रत्याशी कुल 170 वोट प्राप्त कर सकेइस तरह कुल पड़े 4876 मतों में से 127 बैलेट पेपर में वोङ्क्षटग ठीक से न दर्ज करने आदि कारणों से खारिज कर दिए गएइस तरह निरस्त मत को हटाते हुए वैद्य मत की संख्या 4749 तय की गईनियमों के तहत वैध मत के पचास फीसद प्लस वन वोट का तय कोटा 2375 पर निर्दल प्रत्याशी अन्न्पूर्णा ङ्क्षसह को विजयी घोषित कर दिया गयाहालांकि निर्दल प्रत्याशी ने तय कोटा से 1859 वोट अधिक प्राप्त की थींवहीं कुल वैध प्राप्त मतों का छठवां हिस्सा (4749/ 6) प्राप्त करने में सपा व भाजपा के प्रत्याशी सफल नहीं हुएलिहाजा अपनी जमानत नहीं बचा सके.

भाजपा को हराने के बाद मोदी-शाह का शुक्रिया

एमएलसी चुनाव 2022 में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत का परचम लहराया हैरिकार्ड मतों से जीत दर्ज करा भाजपा प्रत्याशी डॉसुदामा पटेल को करारी शिकस्त दी हैदरअसल, अन्नपूर्णा सिंह ने जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम आदित्यनाथ योगी और गृहमंत्री अमित शाह को दियाइसके बाद विपक्षियों ने मामले को नया तूल दे दिया.

बता दें कि बृजेश सिंह के परिवार की यह लगातार तीसरी जीत हैवहीं भाजपा प्रत्याशी डॉसुदामा पटेल को महज 170 मत मिले हैंअन्नपूर्णा सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विजेता का प्रमाणपत्र पहडिय़ा मंडी में दियावहीं, प्रमाणपत्र मिलने के बाद अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि भाजपा वोटरों को बहकाने के आरोप जो उन पर लगाया गया है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैकाशीवासियों और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मेरे साथ रहावहीं उन्होंने कहा कि महिला हूं, इसलिए महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए कार्य करूंगी.

समर्थकों में खुशी की लहर

वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी पर निर्वाचित हुई हैंअन्नपूर्णा सिंह के चुनाव जीतने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर हैइस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुनाव रिजल्ट की जानकारी देते हुए कहा कि वाराणसी में अंतिम चक्र की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 वोट, भाजपा प्रत्याशी डॉसुदामा पटेल को 170 और निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को 4234 मत प्राप्त हुए हैंइसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं.