-सिटी के अधिकतर प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी हैं खराब, बंकरों का हाल भी बेहाल

-आधा दर्जन से अधिक आतंकी हमले झेल चुके बनारस में सुरक्षा व्यवस्था की हो रही है ऐसी की तैसी

VARANASI

आधा दर्जन से अधिक आतंकी हमले झेल चुके बनारस में सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी की तैसी हो रही है। आतंकी हमलों से सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए शहर भर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं। कैंट रेलवे स्टेशन, मॉल्स सहित रोडवेज बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही बंकर बनाये गये हैं लेकिन प्रेजेंट में हाल यह है कि सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े तो बंकर भी बूढ़े हो चुके हैं। कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए बंकरों का हाल भी बेहाल है। बालू भरे बोरे फट चुके हैं, बालू सड़क पर बिखरा हुआ है। कहीं-कहीं बंकरों को तो जानवरों ने अपना आशियाना बना लिया है।

मंदिर, घाटों की सुरक्षा बाबा भरोसे

शहर में प्रमुख मंदिरों और घाटों की सुरक्षा भी बाबा के भरोसे है। बम विस्फोट के बाद शीतला व दशाश्वमेघ घाट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे लेकिन पिछले कई साल से मेटल डिटेक्टर खराब पड़े हुए हैं। घाटों पर दूर-दूर तक नजर रखने के लिए एचडी सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं लेकिन उसकी भी मॉनिटरिंग कोई नहीं करता। आसपास के एरिया के लोगों ने इसकी कई बार पुलिस अधिकारियों से कम्पलेन भी कर चुके हैं। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।