वाराणसी (ब्यूरो)भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रभु घाट के सामने सोमवार दोपहर गंगा की बीच धारा में नाव के डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अभी लापता हैनाव में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय नाविकों ने बचा लियास्थानीय लोगों के मुताबिक ये सभी नाव में सवार होकर बीच गंगा में पार्टी मना रहे थे कि तभी नाव में पानी भरने लगा और देखते ही देखते नाव डूब गईघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने युवकों की खोजबीन शुरू कीलगभग दो घंटे के प्रयास में तीन शव बाहर निकाले गए, जबकि एक अभी लापता है.

टूंडला से आए थे घूमने

घटना में बचे केशव पुत्र बालकिशन निवासी टूंडला फिरोजाबाद ने बताया कि टूंडला से पांच दोस्त वाराणसी घूमने आए थेसभी नाव में सवार हुएनाव में छेद होने की वजह से पानी भरने लगाइससे पहले कि ये कुछ समझ पाते नाव डूब गईएसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रभु घाट के सामने अचानक गंगा में नाव पलट गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गईएक की अभी तलाश की जा रही है.

परिजनों को दी सूचना

हादसे में अनस (20), इमामुद्दीन (30) निवासी टूंडला फिरोजाबाद और नाव चला रहे शनि (32) गंगा में डूब गएइनके साथी टूंडला निवासी संजय (36) का अभी तक पता नहीं चला हैकेशव कुमार (32) और पवन (27) को नाविकों ने बचा लिया, पुलिस का कहना है कि सभी मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई हैशवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

शराब के नशे में थे सभी

पुलिस की मानें तो अब तक ये बात सामने आ रही है कि नाव सवार सभी लोग शराब के नशे में थेहादसे में बचे केशव और पवन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.