- चौकाघाट में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियों से बरामद किया 14 किलो चांदी और एक लाख 35 हजार रुपये कैश

- गाड़ी के शीशे में लगी थी ब्लैक फिल्म, पुलिस को देख ड्राइवर भागने का कर रहा था प्रयास

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चौराहों पर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को देखकर रुकना और पीछे घूमकर वापस भागना एक स्कॉर्पियों सवार को बुधवार की दोपहर भारी पड़ गया। इस बीच वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस को अंदेशा हुआ कि गाड़ी में कुछ तो ऐसा है जिसकी वजह से भाग रहा। इसके बाद जवानों ने पीछा कर स्कॉर्पियो को रोका और जब चेकिंग की तो गाड़ी से 14 किलो चांदी के गहने, एक लाख 35 हजार रुपये कैश बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस इन रुपयों और चांदी की जांच कर रही है।

घुमा दी गाड़ी

चौकाघाट पर बुधवार की दोपहर टीआई जगत कन्नौजिया के नेतृत्व में टीएसआई प्रेमचंद शुक्ला हमराही सिपाही बृजेश तिवारी, दयाशंकर पांडे, साजिद खान, संजय सिंह और अजीत यादव के साथ मौजूद चेकिंग कर रहे थे। इस बीच जब एक गाड़ी रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी को टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा। गाड़ी में ब्लैक फिल्म भी लगी थी जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस के जवान इसका पीछा करने के लिए दौड़े और इसे रोककर ड्राइवर को नीचे उतारा। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के भी होश उड़ गए। क्योंकि गाड़ी से लगभग 14 किलो चांदी के तैयार गहने और कैश सभी नये नोट मिले। इस बीच चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सारा माल कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू करने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना देने के बाद सारा माल और पकड़े गए युवक को उनके हवाले कर दिया। इनकम टैक्स अधिकारी बरामद माल के बाबत पूछताछ कर रहे थे।