- बढ़ते जा रहे हैं गढ्डे, उखड़ रही हैं परतें

-गड्ढा मुक्त सड़क का दावा नजर आ रहा फेल

VARANASI

प्रदेश सरकार एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़क के नारे को बुलंद कर रही है, तो दूसरी ओर पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस की सड़कों पर चलना दूभर होता जा रहा है। बरसात से पहले मौजूद गढ्डों को ठीक ढंग से पाटा ही नहीं गया है कि नए-नए गढ्डे बनते जा रहे हैं।

तैयारियों की खुली कलई

मानसून से पहले नगर निगम, वीडीए व जिला पंचायत सहित संबधित डिपार्टमेंट को अपनी-अपनी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश शासन स्तर पर जारी हुआ था। इसके अनुपालन में संबधित डिपार्टमेंट की ओर से वर्क भी हुए थे। लेकिन उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं थी। इसके चलते सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही हैं।

इन रास्तों की हालत खस्ता

-चौकाघाट-अलईपुरा

-कैंट-अंधरापुल

-लहरतारा-ककरमत्ता

-महमूरगंज-मंडुवाडीह

-मच्छोदरी-मैदागिन

-शिवपुर-भोजूबीर

-अर्दली बाजार-टकटकपुर, -पाण्डेयपुर-पुलिस लाइन

-सुंदरपुर-लंका

हाईलाइटर

सड़कों की दशा सुधारने के लिए जिम्मेदार डिपार्टमेंट के खाते में आता है करोड़ों का फंड

नगर निगम

-ब्0 : करोड़ वार्षिक बजट

पीडब्ल्यूडी

-क्ख् : करोड़ वार्षिक बजट

वीडीए

-क्0 : करोड़ वार्षिक बजट

जिला पंचायत

-क्8 : करोड़ वार्षिक बजट

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग

-फ् : करोड़ वार्षिक बजट

आवास विकास

-भ् : करोड़ वार्षिक बजट

आफिसियल वर्जन

जलजमाव के कारण सड़कें जगह-जगह से उबड़-खाबड़ हो गयी हैं। गड्ढों को पाटने के लिए काम शुरू हो चुका है। ख्ब् घंटे के अंदर शहर में सड़कों की दशा सुधार ली जाएगी। वीके सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

पब्लिक वर्जन

सड़कें बनती हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही जगह-जगह से उखड़नी शुरू हो जाती हैं

विनोद केशरी, खोजवां

शहर में सड़कों की दशा ठीक नहीं है। ज्यादातर इलाकों में सड़के उखड़ चुकी हैं।

जीतू पटेल, लहुराबीर