-बांध्याकरण अभियान में टारगेट से कोसों दूर है स्वास्थ्य विभाग की कवायद, दोगुनी हुई प्रोत्साहन राशि फिर भी नसबंदी न के बराबर

-महिलाओं की तुलना में एक परसेंट से भी कम रही है पुरूषों की भागीदारी

VARANASI

जनसंख्या पखवाड़ा मना रहे स्वास्थ्य विभाग के बांध्याकरण अभियान के कदम ठिठक गए हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि नसबंदी योजना फ्लॉप साबित हो रही है। लास्ट ईयर जनसंख्या स्थिरता पखवारे में महज भ्फ् पुरुषों ने नसबंदी कराई तो इस वर्ष अब तक महज छह पुरुषों ने ही नसबंदी कराई है। सरकार की ओर से नसबंदी कराने के लिए पहले की अपेक्षा प्रोत्साहन राशि दोगुनी करने के बाद भी यह योजना सिमट कर रह गई है। प्रोत्साहन राशि भी लोगों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित नहीं कर पा रही है। नसबंदी के लिए महिलाओं को अब जहां म्00 की जगह क्ब्00 रुपये वहीं, पुरुषों को क्000 के स्थान पर ख्ख्00 रुपये दिए जा रहे हैं।

बनाई गई हौसला साझेदारी

नसबंदी को बढ़ाने के लिए सरकार ने हौसला साझेदारी के तहत नई योजना की शुरुआत की है। इसमें काशी के भ्8 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को शामिल किया गया है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में नसबंदी कराने पर भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रजनन दर ख्.क् का लक्ष्य

वर्तमान में शिशु प्रजनन दर ख्.7 परसेंट है जिसे ख्.क् पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। स्टेट लेवल पर यह दर फ्.क् परसेंट का है जिसे घटाने को लेकर की जा रही कवायद नाकाफी साबित हो रही है।

लास्ट ईयर जनसंख्या स्थिरता पखवारे में हुई नसबंदी की संख्या

महिला : म्8क्

पुरुष : भ्फ्

इस साल का हाल (ख्0 जुलाई तक)

महिला : ख्70

पुरुष : छह

-ख्.7 परसेंट प्रजनन दर को ख्.क् पर लाने का था लक्ष्य

साल ख्0क्म्-क्7

क्8ब्

पुरुषों की नसबंदी का था लक्ष्य

क्0ब्

पुरुषों ने कराई थी नसबंदी

क्8,ख्क्ख्

महिलाओं की नसबंदी का था लक्ष्य

क्0,8भ्8

महिलाओं ने कराई नसबंदी

क्क्,9भ्फ्

कॉपर-टी लगाने का था लक्ष्य

ब्7भ्भ्

महिलाओं ने लगवाई कॉपर-टी

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल की भी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए लोगों को भी अवेयर होना होगा।

डॉ। वीबी सिंह, सीएमओ

पुरूषों के लिए नसबंदी फायदेमंद है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। यह महिलाओं के अपेक्षा बहुत ही ईजी भी है।

डॉ। शैलेश मालवीय, फिजिशियन

नसबंदी को जानें

-यह निश्चित करने के बाद ही नसबंदी करायें कि भविष्य में आपको संतान नहीं चाहिए

-यदि जननांगों में या उसके आसपास किसी प्रकार का इंफेक्शन है तो नसबंदी नहीं करानी चाहिए