वाराणसी (ब्यूरो)एसटीएफ द्वारा नकली दवा के रैकेट का खुलासा करने के बाद सिगरा पुलिस ने अब तक इस गोरखधंधे से जुड़े 18 लोगों का पता लगाया हैइनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैअब सारी कवायद इनकी गिरफ्तारी को लेकर शुरू हो गई हैइसके लिए एसटीएफ टीम लगी हैअब होली के बाद क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम नकली दवा के गुनाहगारों को ढूंढ़ेगीस्पेशल टीम के टारगेट पर वाराणसी के लोगों के साथ दिल्ली में मौजूद अमित दुआ उर्फ ताऊजी और रजनी भी हैइसके लिए टीम दिल्ली, हिमाचल समेत अन्य जगहों पर दस्तक देगी.

नकली दवा के रैकेट का सरगना अशोक कुमार था, जो पुलिस की गिरफ्त में हैलेकिन एसटीएफ के साथ कमिश्नरेट पुलिस नकली दवा के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करना चाहती हैइसलिए नकली दवा के मुख्य सप्लायर अमित व रजनी को टारगेट पर लिया गया हैपुलिस के अनुसार अमित बहुत ही शातिर दिमाग का हैवह किसी से मिलता-जुलता नहीं हैयही नहीं किसी से मोबाइल पर बात भी नहीं करता हैनकली दवा का आर्डर इंटरनेट कॉल के जरिए लेता हैयही वजह है कि लंबे समय से नकली दवा पर नजर रखने वाली एसटीएफ के हाथ अभी तक अमित नहीं लग पाया हैहालांकि अशोक कुमार के जरिए अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम उसके पीछे लगेगी

पूछताछ के दौरान आरोपित अशोक कुमार के मोबाइल काल रिकार्ड से बहुत लोगों का पता चला हैकई राज्यों में इस गिरोह का जाल फैला हुआ हैबरामद नकली दवाओं की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नमूना भेजा जाएगामामले के विवेचक प्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपित अशोक कुमार की पांच दिन की पुलिस रिमांड के लिए अदालत में अर्जी दी गई है

कहां-कहां नकली दवा

नकली दवा का कारोबार करने वाले चूना, चाक, मिट्टी का इस्तेमाल करके नकली दवा बनाते थे और उसे जीवन रक्षक दवाओं के नाम पर बेचते थेदवा की पैङ्क्षकग पर खास ध्यान दिया जाता था, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सकेखाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग इसका पता लगाने में जुटा है कि बनारस समेत आसपास के किन दुकानों में नकली दवाएं पहुंचीं हैंड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल के अनुसार जीवन रक्षक दवाओं की पेटेंट कंपनी के नाम पर नकली दवाएं बनाने वाले इन एक्टिव मैटेरियल का इस्तेमाल करते थेइससे दवाओं का इस्तेमाल करने वाले को कोई फायदा नहीं होता था तो नुकसान (साइड इफेक्ट) भी नहीं होता थाइस तरह किसी को दवा के नकली होने की जानकारी नहीं हो पाती थीबैच नंबर से लेकर साल्ट तक का पूरा विवरण पैङ्क्षकग पर होता थादवा की जांच किए बगैर कोई भी इसे नकली नहीं बता सकता था.

नकली दवा के गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही हैएफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैहोली के बाद नकली दवा के गुनाहगारों को ढूंढऩे का काम क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम करेगी.

श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी चेतगंज