- सिगरा में सुपारी कारोबारी के कर्मचारी से लूट के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को लिया रिमांड पर

- पूछताछ में घटना में यूज हुआ असलहा और लूटे गए रुपये बरामद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को लूट के आरोपी कमल जायसवाल उर्फ काजू को कोर्ट के आदेश पर चार घंटे के लिए रिमांड पर लिया। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ में अभियुक्त के घर से घटना में प्रयुक्त असलहा व लूट के 27 सौ रुपये बरामद किए हैं।

किया था सरेंडर

21 मई को सुपारी कारोबारी के मुनीम से हुई पांच लाख लूट के मामले में दशाश्वमेध निवासी कमल जायसवाल उर्फ काजू को पुलिस ने चार घंटे के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त 303 बोर का कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त ने बताया कि घटना में कुल सात लोग शामिल थे। वारदात में लूटे गए रुपये से बटवारे में उसे 50 हजार रुपये मिले थे। इसमें ज्यादातर रुपये खर्च हो गए हैं। घटना के दिन मुनीम का पीछा काफी देर तक हो रहा था। पुलिस के अनुसार इस मामले में चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई थी। कमल जायसवाल ने 17 मई को न्यायालय में समर्पण किया था। इस मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है।