- जल्द पुलिया निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

CHANDAULI: डेवढि़ल गांव में जाने वाली नहर पर बनी पुलिया महीनों से टूटी पड़ी है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिया को बनवाया नहीं गया है।

हो सकती है दुर्घटना

गांव में जाने के लिए वर्षों पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था। पुलिया निर्माण के बाद ग्रामीणों व वाहन सवारों को आवागमन में काफी सहूलियत होती थी। लेकिन कुछ महीने पहले ईंट लदे ट्रैक्टर के गुजरते समय पुलिया अचानक ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों पुलिया के टूट जाने के कारण रास्ता संकरा हो गया है। पुलिया जब जर्जर थी तभी ग्राम प्रधान सहित विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन वे लोग बहाना बनाकर पुलिया मरम्मत टालते रहे। बताया कि ग्रामीण पैदल तो किसी तरह आवागमन कर ले रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है। दिन में तो किसी प्रकार आवागमन हो जाता है लेकिन रात में काफी दिक्कत होती है। कहा कि अगर शीघ्र पुलिया का मरम्मत नहीं कराया गया तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीण सुरेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार ¨बद, राकेश तिवारी, जितेंद्र ¨बद आदि ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुलिया का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे लोग चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव डब्लू ने बताया कि जिला पंचायत की कार्ययोजना में है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

फोटो परिचय 7 सीएचए0फ् चंदौली।